दून चिकित्सालय में आईसीयू एवं गंभीर मरीजों के लिए उपचार पर सेमिनार का आयोजन, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया शुभारम्भ , कई विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर दिया व्याख्यान
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी विशेषज्ञ और मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया प्रतिभाग
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध दून चिकित्सालय मे
आईसीयू एवं गम्भीर मरीजों के लिए उपचार पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. धन
सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा
विभाग के द्वारा आमजनमास के लिए दिन बेहतर सुविधाओं को
उपलब्ध कराये जाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं।
डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य, रा.दू.मे. कॉलेज ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा
के उदद्श्यों के तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध दून चिकित्सालय में दो दिवसीय सेमीनार एवं
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आईसीयू में कई विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा
व्याख्यानकर्ता के रूप मे प्रतिभाग किया। गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को आईसीयू मे कई विधियों पर
ससमय आवश्यक उपचार दिये जाने पर विचार प्रस्तुत किये गये। डॉ. संजय जैन, डॉ Probal Neogi, प्रभाकर तेंदुलकर, डॉ.हेमा सक्सेना ,डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ अमर उपाध्याय ,डॉ अतुल कुमार सिंह, डॉ. गौरव चोपड़ा और डॉ.नरवानजीत सिंह ने अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिया।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से संबंध दून चिकित्सालय की ओर से फिलिप्स इंडिया के साथ संयुक्त रुप से क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट एंड रोल ऑफ एएल इन आईसीयू विषय पर सेमिनार कराया जा रहा है। इस सेमिनार में अल्मोड़ा, देहरादून ,श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों के फिजिशियन, इमरजेंसी फिजिशियन, सर्जन, एनसथेटिस्ट विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्र इंटर्न पीजी छात्र भी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस
विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के संकाय
सदस्यों, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा अपने नजदीकी जिलाचिकित्सालय और उपजिला
चिकित्सालयों के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून से – जिला एवं उप जिला चिकित्सालय देहरादून, हरिद्वार,
टिहरी एवं उत्तरकाशी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से – जिला एवं उप जिला चिकित्सालय नैनीताल, चम्पावत एवं
उधमसिंहनगर।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर से – जिला एवं उप जिला चिकित्सालय चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा से – जिला और उपजिला चिकित्सालय – बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं
अल्मोड़ा शामिल है।