उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा परिणाम पर आयोग ने दी सफाई, UKPSC सचिव ने परीक्षा व रिजल्ट प्रक्रिया की दी जानकारी
देहरादून। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों की और से
उठाई जा रही आपत्ति पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी सफाई दी है। आयोग के
सचिव गिरधारी सिंह रावत ने परीक्षा व परिणाम की पूरी प्रक्रिया की
जानकारी देते हुए कहा कि कुछ अभ्यर्थियों की और से संबंधित श्रेणी –
उप श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त होने के बावजूद चयन
परिणाम के लिए विचारित नहीं किये जाने के संबंध में विभिन्न माध्यमों में
गलत तथ्य प्रसारित किये जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि
प्रश्नगत परीक्षा के विज्ञापन के बिन्दु संख्या – 03 (लिखित प्रतियोगी
परीक्षा) में उल्लिखित प्रावधानानुसार ऐसे अभ्यर्थी जो लिखित
(वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक (GEN, OBC, EWS के लिए 45
प्रतिशत तथा SC, ST के लिए 35 प्रतिशत) धारित नहीं करते हैं, को किसी भी पद
के सापेक्ष अंतिम चयन को विचारित नहीं किया गया है। भले ही अभ्यर्थी के
लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के अंको का योग, उनकी उर्ध्वाधर श्रेणी
के न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स से अधिक हो। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अभिलेख
सत्यापन के लिए भी आमंत्रित नहीं किया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव रावत ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा
विभिन्न माध्यमों से मिथ्या दावा किया जा रहा है कि शारीरिक दक्षता एवं
मानक परीक्षा के समय प्राप्त अंक अधिक थे , लेकिन आयोग द्वारा प्रकाशित
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की सूची में दर्शाए गए अंक कम हैं। आयोग का
कहना है कि शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा का आयोजन पुलिस विभाग की और से
किया गया है।उनके द्वारा प्रदत्त शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षा की
सूची के अंकों को यथावत लिखित परीक्षा के अंको के साथ जोड़कर परीक्षा
परिणाम तैयार किया गया है।