कैबिनेट मंत्री जोशी ने हेल्थ कैंप का उद्घाटन कर कराई अपने स्वास्थ्य की जांच, कहा- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही अनेकों योजनाएं
देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून स्थित गढ़वाल सभा परिसर में सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगो ने बढ़-चढ़कर जांच कराई और शिविर का लाभ लिया। जोशी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का हाल-चाल भी जाना और अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र वासियों को शिविर का लाभ लेने की अपील भी की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि 09 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाई पर पहुंचाया हैं। आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी इकॉनमी अगर कोई है तो वह भारत है। इतना ही भी विश्व की चौथी सबसे बड़ी सैन्य ताकत भारत है । जोशी ने कहा कि आज मेक इन इंडिया के माध्यम से देश को मजबूत किया जा रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं को मजबूत किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि समाज के हर वर्ग की चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। वहीं जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, संजय डोभाल, पार्षद भूपेंद्र कठेत सहित कई लोग उपस्थित रहे।