दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, बागेश्वर पिकअप रोड पर गिरी व श्रीनगर में कार हुई दुर्घटना का शिकार
देहरादून। राज्य में दो अलग-अलग हादसों में चार की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। बागेश्वर में फल्याटी बैंग पर पिकअप एक रोड से दूसरे रोड पर गिर गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर श्रीनगर के भैंसकोट गांव के पास कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से 1 मी मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय पहुँचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बागेश्वर में फल्याटी बैंड पर हुई दुर्घटना
बागेश्वर। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर को आ रही थी।
फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया। अभियान चलाकर सभी मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। मोहम्मद सुलेमान, जहरान खान और आकाश घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रीनगर में भैंसकोट गांव के पास हुआ हादसा
श्रीनगर। कोतवाली श्रीनगर को सुबह कंट्रोल रूम पौड़ी से भैंसकोट गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल और एसडीआरएफ के घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मंगलवार सुबह हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक कार भैंस कोट गांव के पास पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 मीटर नीचे गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई है। कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की चारों लोग खिरसू से हादसे में मारे गए मृतक चालक के बर्थडे पार्टी से आ रहे थे। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया जा रहा है।