भाजपा ने मंडल और बूथ स्तर पर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की खुद की सेहत और राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन आधा घंटा का समय योगा के लिए निकालने की अपील
देहरादून । भाजपा ने महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को प्रदेश में व्यापक रूप में मनाया । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने विधानसभा, मंडल एवं बूथ स्तर आयोजित कार्यक्रमों में जनसहभागिता के साथ योगाभ्यास किया ।
गोपेश्वर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सहभागी लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने स्वयं की सेहत और राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन आधा घंटा का समय योगा के लिए निकालने की अपील की । उन्होंने कहा कि अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग का डंका दुनिया भर में बज रहा है । निरंतर योगाभ्यास से निरोगी काया हमें मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य को लेकर खर्चे कम होने से हमारी आर्थिकी बेहतर होगी, हमारा स्वास्थ्य एवं आर्थिकी बेहतर से होने से देश की स्वास्थ्य एवं आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होना तय है । लिहाज़ा हमे अपने और अपने देश के लिए योगाभ्यास का समय निकलना ही होगा । इसके अतिरिक्त उन्होंने गोपेश्वर में विशिष्ट नागरिक संवाद के अन्तर्गत प्रसिद्ध चिपको आन्दोलन के प्रेरणा श्रोत मैग्सेसे पुरुष्कार,पद्म श्री,पद्म विभूषण तथा गांधी शान्ति पुरस्कार से सम्मानित चंडी प्रसाद भट्ट से उनके आवास पर जाकर पीएम मोदी के लिए समर्थन मांगा।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए हरिद्वार ओम पूल पर आयोजित योग शिविर में प्रतिभाग किया । संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत पार्टी के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों समेत पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में हुए योग दिवस कार्यक्रमों में शिरकत की