उत्तराखण्डदेहरादून

विधानसभा निर्वाचक नामावली जारी, उतराखण्ड  में 82.93 लाख मतदाता, नई वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने को आवेदन कर सकते हैं छूटे हुए मतदाता 

एक जुलाई की अर्हता के आधार पर वोटर  लिस्ट का अंतिम प्रकाशन
देहरादून।राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 82 लाख, 93 हजार, 619 हो गई है। निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 10 जुलाई  को विधान सभा निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक जानकारी के लिए अंतिम प्रकाशन कर दिया है।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर मूल निर्वाचक नामावली परिवर्धन विलोपन तथा संशोधनों का पूर्ण विवरण (01 जुलाई, 2023 तक) वेबसाईट में उपलब्ध है। 27 जनवरी, 2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली की प्रति क्षेत्रीय बीएलओ के पास भी उपलब्ध है। इसी प्रकार 01 जुलाई, 2023 की अर्हता तिथि तक की सम्पूर्ण नामावली (मूल नामावली परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन सूची सहित) जिला निर्वाचन कार्यालयों, निर्वाचक-सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में भी जनता की जानकारी के लिए उपलब्ध है।ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल या  01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं और अभी तक उन्होंने अपना नाम निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) में पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार जो अर्ह नागरिक दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, तो ऐसे नागरिक भी निर्वाचक नामावली में शामिल करवाने के लिए फार्म-6 पर नियमानुसार अपना आवेदन अग्रिम में प्रस्तुत कर सकते हैं।
———————————
प्रकाशित वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं का विवरण
सामान्य मतदाता
पुरुष-42,52,118
महिला-39,47,480
तृतीय लिंग-283
योग-81,99,881
सर्विस मतदाता
पुरुष-91,107
महिला-2592
योग-93,699
प्रवासी भारतीय
पुरुष-28
महिला -11
योग-39

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button