मोतीचूर वन क्षेत्र मे सौंग नदी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गुलदार की मौत, वन विभाग घटना की जांच में जुटा
देहरादून। मोतीचूर वन क्षेत्र अंतर्गत सौंग नदी रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर गुलदार की मौत हो गई। इस हादसे में गुलदार के दो टुकड़े हो गए। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुलदार की मौत के बाद विभाग घटना की जांच पड़ताल में जुट गया है।
ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के पास मोतीचूर वन रेंज के पास ही रेलवे ट्रैक है। सोमवार की सुबह एक पैसेंजर ट्रेन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। गुलदार के ट्रैक पार करने के दौरान वह चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ।इन दिनों बरसात के दौरान पार्क में मौजूद जंगली जानवर स्थान परिवर्तन करते हैं। यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। कई बार ट्रेन की गति अधिक होने के चलते कई जंगली जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं। विभागीय टीम घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी है।