भाजपा रामनगर से शुरू करेगी अपने जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग,5 और 6 अगस्त को होगा आयोजन
प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष सहित शीर्ष पार्टी पदाधिकारी देंगे मार्गदर्शन
प्रशिक्षण वर्ग को मुख्यमंत्री धामी भी करेंगे संबोधित
देहरादून । भाजपा लोकसभा चुनावों में सक्रियता के मद्देनजर अपने जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग रामनगर से शुरू करने जा रही है । 5-6 अगस्त को होने वाले इस शिविर में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों का विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन मिलने वाला है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की भांति पार्टी समय समय पर अपने जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाता है । जिसमे प्रतिभागियों को संगठन की प्रक्रिया, जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वहन और जनता से समन्वय बनाते हुए पार्टी के राजनैतिक लक्ष्यों को हासिल करने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाती है । हाल ही में पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग हरियाणा मे सम्पन्न हुआ है । इसी क्रम मे कुमायूं मण्डल के जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण व्रग 5-6 अगस्त को रामनगर में होने जा रहा है । इस शिविर में केंद्र से पार्टी के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे । इस दौरान सभी वक्ता विभिन्न सत्रों मे पार्टी, सरकार और जनसरोकारों को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए मार्गदर्शन देंगे । प्रशिक्षण वर्ग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी संबोधित करेंगे ।
हरिद्वार में 12 व 13 अगस्त को गढ़वाल मंडल के सभी जिला पंचायतों सदस्यों का शिविर होगा आयोजित
देहरादून। प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि आने वाले दिनों में 12-13 अगस्त को हरिद्धार में गढ़वाल मण्डल के सभी जिला पंचायत सदस्यों का शिविर आयोजित किया जाएगा ।उन्होने बताया कि पार्टी पंचायत प्रतिनिधियों को जनता तक सरकार के कामों को पहुंचाने और उन्हे इनका लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मानती है ।इन शिविरों में एक और महत्वपूर्ण विषय लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी विभिन्न रणनीतिक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले समय में उनका अधिक से अधिक सहयोग लिया जा सके |