उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

Good News: उत्तराखंड  में मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान की 7 अगस्त से  तीन चरणों में होगी शुरुआत,  बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

07-12 अगस्त, 11-16 सितम्बर व 09-14 अक्टूबर  को सभी जनपदों में लगेगी वैक्सीन
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रोहित मीणा ने अभियान को लेकर दी जानकारी
देहरादून। राज्य में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई) अभियान की शुरुआत तीन चरणों में 07-12 अगस्त, 11-16 सितम्बर व 09-14 अक्टूबर  को समस्त जनपदों में की जाएगी।  मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रोहित मीणा ने मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला के दौरान दी।
रोहित मीणा ने बताया  कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में 5 वर्ष की आयु तक के ड्रॉप आउट और लेफ्ट आउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की छुटी हुई खुराक दी जानी है। साथ ही अन्य टीकों के अलावा    मीजिल्स रूबेला वैक्सीन, पीसीबी व आईवीपी की तीसरी डोज के कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में मीजिल्स तथा रूबेला का उन्मूलन पर वर्ष 2023 तक नियंत्रण प्राप्त किये जाने के लिए  संकल्प किया गया है। जिसके लिए राज्य में खसरा और रूबेला युक्त टीकों  की दोनों खुराक के लिए 95 फीसदी  कवरेज को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। एमआर उन्मूलन के लिए 9 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एमआर 1 और   एमआर2 डोज के कवरेज को 95 फीसदी  कवरेज तथा गैर-खसरा, गैर-रूबेला  के वांछित बेंच मार्क को प्राप्त करने के लिए  सर्विलांस प्रचार-प्रसार करने तथा एमआर आउटब्रेक वाले क्षेत्रों में एक अतिरिक्त डोज से   कवर किये जाने के लिए  विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए राज्य द्वारा विभागाध्यक्षों एवं प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू०एन०डी०पी०, जे०एस०आई० तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ आयोजित बैठकों में एम0आर0 उन्मूलन में सहयोग प्रदान किये जाने को दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिससे  टीकाकरण के कवरेज को व्यापक पैमाने पर बढावा दिया जा सके।कार्यशाला में स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ कुलदीप मार्तोलिया, प्रभारी अधिकारी इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम डॉ अर्चना ओझा, यूएनडीपी से डॉ विशाल कुमार, डब्लू.एच.ओ. से डॉ विकास शर्मा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यू विन के माध्यम से पंजीकृत कर  लगाया जाएगा टीका
कार्यशाला के दौरान मिशन निदेशक ने बताया  कि समस्त जनपदों में अगामी सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 यू विन के माध्यम से पंजीकृत कर टीका लगाया जाना है। पूर्व में पायलट जनपदों (हरिद्वार एवं पिथौरागढ़) मे यू विन के रूप में डिजिटलीकरण की शुरुआत की जा चुकी है तथा अन्य जनपदों में  यू विन  पोर्टल
का विस्तार किया जा रहा है। जिसके लिए जनपदों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जनपदों के मास्टर प्रशिक्षक द्वारा जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
रोहित मीना ने बताया जनपद स्तर पर आशा एवं आंगनवाडी द्वारा हेडकाउंट सर्वे किया जा रहा है। जिसमें  05 अगस्त को दोपहर  तक कुल 807844 बच्चों का सर्वे किया जा चुका है तथा आतिथि तक सर्वे में कुल 22901 डयू बच्चे एवं 4724 डयू गर्भवती महिलाऐं प्राप्त हुई हैं। यू विन  में  05 अगस्त, को दोपहर  तक कुल 1212 गर्भवती महिलाओं तथा 5 वर्ष की आयु तक के कुल 8924 बच्चों का प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। प्री-रजिस्ट्रेशन एएनएम, आशा द्वारा किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button