उत्तराखंड को मिली तीन आधुनिक रेलवे स्टेशनों की नई सौगात, अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं:बंसल
राज्यसभा सांसद ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार
देहरादून। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने अमृत भारत योजना के तहत उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप से विकसित किए जाने पर हर्ष जताया है व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है ।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह बहुत उत्साह एवं हर्ष का विषय है कि देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के साथ ही उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प होगा।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन अब आधुनिक रूप से विकसित किए जाएंगे व अब रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी ।
सांसद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से उत्तराखंड से एक विशेष लगाव रहा है व उनके कुशल नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिए प्रदेश का सर्वागीण विकास कर रही है ।
सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे का लालकुआं जंक्शन रेलवे स्टेशन तथा उत्तर रेलवे का रुड़की और हरावाला रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है व प्रथम चरण में 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण शिलान्यास का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे जिसके लिए रेलवे ने तैयारी प्रारंभ कर दी है ।