जिला चिकित्सालय देहरादून में हुआ ब्रेस्ट फीडिंग वीक का समापन , विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान के प्रति किया जागरूक व महत्व भी बताया
1 से 7 अगस्त तक चले कार्यक्रम में महिलाओं और प्रसुताओं को दी गई स्तनपान के बारे में जानकारी
कहा , बच्चे के लिए मां का दूध अमूल्य ,नियमित संवाद से बच्चा स्वस्थ रहेगा।
एस.आलम अंसारी
देहरादून। जिला चिकित्सालय में एक से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा जंगपानी ने किया। पूरे सप्ताह स्तनपान से जुड़े विषयों जैसे स्तनपान के मां एवं बच्चों के लिए फायदे कराने का सही तरीका एवं कामकाजी महिलाओं के लिए स्तनपान के तरीके आदि बताए गए । साथ ही देव भूमि इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षण छात्र छात्राओं ने स्तनपान के ऊपर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। महिलाओं के लिए स्तनपान से संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे विजेता महिलाओं को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रसूति विभाग के चिकित्सकों ने पुरस्कृत किया । विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया व इसका महत्व भी बताया गया। साथ ही यह भी बताया कि बच्चे के लिए मां का दूध अमूल्य है। नियमित स्तनपान से बच्चा स्वस्थ रहेगा।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों ने ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाए । पूरे सप्ताह चले इस कार्यक्रम में 102 महिलाओं और 52 प्रसुताओ को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में डॉ वंदना सुंद्रियाल, डॉ पद्मा रावत, डॉ नीतू तोमर, मैट्रन वीरवती ,मंजू चौहान, जिला अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद कुमार, राजेंद्र अधिकारी, आरती, उषा ,शबाना ,काफिया ,वंदना श्रीमती राज विश्नोई व शाहिदा बेगम आदि मौजूद रहे।