डीएम सोनिका ने परेड ग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों व स्मार्ट सिटी लि. के कार्यों का मौके पर जाकर लिया जायजा, निर्माणाधीन किड जोन और नेशनल मॉन्यूमेंटल फ्लैग के कार्यों को भी देखा
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने परेड ग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों एवं स्मार्ट सिटी लि. के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजपुर रोड, दिलाराम चौक, बहल चौक तक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड पर निमार्णधीन किडजोन तथा राजपुर रोड पर निर्माणधीन नेशनल मॉन्यूमेंटल फ्लैग के कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट के अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल, ड्रनेज, फुटपाथ निर्माण आदि कार्यों को मानक के अनुरूप तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजपुररोड रोड पर नेशनल मोन्यूमेंटल फ्लेग के कार्याें के निरीक्षण के दौरान वंहा बनने वाली पार्किंग तथा बागवानी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही फुटपाथ के निर्माणधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि फुटपाथ की समुचित सुविधा मानक के अनुसार स्थापित करें ताकि आवागमन करने वालो को असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने हाथीबड़कला की ओर जाने वाले सड़क के किनारे वर्टिकल दीवार लगाने तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलती तारों को ठीक करने व स्मार्ट सिटी को सौन्दर्यीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमडीडीए, लोनिवि, स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।