उत्तराखण्डउधम सिंह नगरक्राइमदेहरादूनहरिद्वार

दो अलग-अलग मामलों में उत्तराखण्ड़ में पकड़ी गई 60 लाख की स्मैक, रूद्रपुर व लक्सर से पकड़े गए नशा तस्कर

एसटीएफ व पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस की पूछताछ में कई और नाम भी सामने आये
देहरादून/ उधम सिंह नगर/हरिद्वार ।जनपद में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए चलाया जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 50 लाख से अधिक कीमती स्मैक सहित बरेली के तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी और एसटीएफ ने हरिद्वार लक्सर से 100 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख बताई जा रही है।
इसका खुलासा एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया। एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस ढेला पुल के पास चौकिंग कर रही थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज जिला बरेली यूपी बताया। पुलिस ने उसके पास से 502.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा 15 हजार रुपये  बरामद किए। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उसी के क्षेत्र की  रेशमा जो पहले से ही स्मैक के कारोबार में लिप्त है और वह कई बार बरेली और काशीपुर आदि स्थानों से स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है। ‌रुपयों के लालच में  आसपास के स्मैक तस्करों बुलाकर  थाना कुंडा को महंगे दामों पर बेचते  थे।  एसएसपी ने बताया कि नशे के सौदागरों पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा करते हुए पीठ थपथपाई। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह,सीओ वंदना वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी और एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि  एसटीएफ ने हरिद्वार लक्सर से 100 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख बताई जा रही है। लक्सर से पकड़े गए नशा तस्करों में शहजाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम खड़ंज लक्सर व जुबैर पुत्र आबिद हसन निवासी तेलीपुरा, हरिद्वार शामिल है।  एसपी काशीपुर के मुताबिक गिरफ्तार स्मैक तस्कर की इस कारोबार में उसकी पत्नी भी करती हैं। पुलिस को पूछताछ में कई और भी नाम सामने आए हैं। उनकी जल्दी गिरफ्तारी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button