सतर्कता और सावधानी में ही बचाव: दून में डेंगू के इस सीजन में मिले सबसे ज्यादा मरीज,30 लोगों को लगा डंक
अब तक सामने आ चुके 240 केस, 183 हुए ठीक,
56 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी
एस.आलम अंसारी
देहरादून। जनपद में बुधवार को डेंगू ने सबसे बड़ा हमला किया है।जनपद में डेंगू के 30 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 40 मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को जो 30 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 16 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, 2 राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल , कैलाश अस्पताल 6 कोरोनेशन अस्पताल में 6 मरीज भर्ती हुए हैं। ठीक होने के बाद 14 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल 5, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल 6, एसपीएस ऋषिकेश 2 और एक मरीज कोरोनेशन अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। इस समय जनपद में 56 डेंगू के एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अब तक जनपद में मिले 240 डेंगू मरीजों में से 183 ठीक हो चुके हैं। अब तक डेंगू से एक मरीज की मौत हो चुकी है। बुधवार को 1256 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।अब तक जनपद में 15025 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बुखार होने की स्थिति में डेंगू की जांच के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
डेंगू के हाई अलर्ट एरिया
देहरादून। जिन क्षेत्रों में अभी तक 3 या 3 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं उन्हें जनपद स्वास्थ विभाग ने हाई अलर्ट क्षेत्र में रखा है इनमें अब तक अजबपुर कलां 22, धर्मपुर 21, रेस कोर्स 14 ,जीएमएस रोड 11, पटेल नगर 11, कारगी 10, बंजारावाला 10 ,सिंगल मंडी 7, पथरीबाग 6, देहरा खास 6 ,मोथोरावाला 5, त्यागीरोड 4, आदत बाजार 4, बड़ों वाला 4, करणपुर 3, मुस्लिम कॉलोनी लक्खी बाग 3, चुकखुवाला 3, मोहब्बेवाला 3, माजरा 3, ऋषिकेश 3 मरीज शामिल है।
डेंगू संक्रमित मरीजों के आंकड़े
मरीज 240 ,ठीक हुए 183, एक्टिव 56 ,मौत एक
अस्पतालों पर लगातार बढ़ रहा मरीजों का लोड
देहरादून। जनपद में जैसे-जैसे डेंगू का असर बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में मरीज सामने आने लगे हैं वैसे ही अस्पतालों पर भी मरीज का लोड बढ़ने लगा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में टोटल 60 बेड डेंगू मरीजों के लिए रखे गए हैं। इनमें 9 आईसीयू बेड है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 10 से 12 डेंगू मरीजों को प्रतिदिन एक से चार यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। वहीं दूसरी और जिला अस्पताल कोरोनेशन में भी इस समय डेंगू के लिए आरक्षित सभी 36 बेड मरीज से फुल हो गए हैं। इनमें 10 बेड आईसीयू के हैं।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो डेंगू मरीजों के लिए और बेड बढ़ाए जाएंगे। निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं ,यहां भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं।