उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

जनपद देहरादून में  डेंगू  का फैलाव  रोकने के लिए  स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आया, नियंत्रण व बचाव अभियान के तहत सक्रियता से किया जा रहा कई मोर्चों पर काम,शहर के प्रमुख अस्पतालों की निगरानी के लिए टीम गठित

शिकायतें मिलने के बाद   प्रमुख अस्पतालों का दौरा कर टीम ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
घर घर जा रहे वोलेंटियर, लोगों को कर रहे जागरूक
देहरादून। जनपद देहरादून में डेंगू रोकथाम एवं बचाव अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग मोर्चों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण के फैलाव को कम करने  के लिए  प्रयास किये जा रहे हैं।
जनपद के चिकित्सालयों में डेंगू की जांच व उपचार में मानक से अधिक शुल्क लेने की शिकायतों, प्लेटलेट्स की उपलब्धता, आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था जांचने  के लिए  एक जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा शहर के प्रमुख चिकित्सालयों में भ्रमण प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसके तहत कैलाश चिकित्सालय तथा श्री महंत इंद्रेश चिकित्सालय का भ्रमण टीम ने किया ।
टीम ने चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि डेंगू की जांच एवं उपचार  के लिए  मानक के अनुसार ही मरीजों से शुल्क लिया जाये। डेंगू के गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाये। डेंगू मरीजों को अलग आईसोलेशन वार्ड में रखा जाये। मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 20 हजार से कम आने पर ही आवश्यकता के अनुसार चढ़ाया जाये। जिला संर्विलांस अधिकारी द्वारा वार्ड में मरीजों से मिलकर मरीजों की काउंसलिंग भी की गयी।
टीम में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सीएस रावत, वरिष्ठ पैथेलॉजिस्ट डॉ जेपी नौटियाल, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी आदि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त समुदाय स्तर पर विभाग द्वारा आशा कार्यकत्रियों के अतिरिक्त वॉलेंटियरर्स को भी उतारा गया है। विशेषकर अधिक केस जिन क्षेत्रों से आ रहे हैं वहां वॉलेंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर लार्वा साइट्स को हटाने और जागरूक किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक से भी हो रहा  प्रचार 
जन जागरूकता  के लिए  समुदाय स्तर पर विभाग द्वारा सूचना विभाग में पंजीकृत नाट्य दलों के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर जागरूकता फैलायी जा रही है। रविवार को भी अजबपुर कलां, मोथरोवाला, धर्मपुर, जीएमएस रोड, पटेलनगर, बंजारावाला, मुस्लिम कॉलोनी, माजरा, सर्वे चौक आदि क्षेत्रों में नाटकों का मंचन किया जा रहा है।
सीएमओ  डॉ संजय जैन ने की अपील, 
लक्षण होने पर फौरन जांच कराएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने पुनः जन समुदाय से अपील की है कि डेंगू के बचाव के लिए घरों के आस पास पानी जमा न होने दें। यदि हम मच्छर के लार्वा पनपने वाली साईट्स को कम कर पाये तो डेंगू पर नियंत्रण आसान हो पायेगा। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर फौरन  चिकित्सक से जांच करायें और आराम करें। प्लेटलेट्स को लेकर उन्हें कहा कि 20000 हजार से कम प्लेटलेट्स काउंट्स होने पर ही आवश्कतानुसार प्लेटलेट्स चढ़ाई जानी चाहिएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button