उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

पीएम  मोदी के जन्म दिन पर “सेवा पखवाड़े’ के कार्यक्रम प्रदेश भर मे आयोजित करेगी भाजपा, जिला मुख्यालयों मे आयोजित होगी प्रदर्शनी, प्रोग्राम के लिए जिम्मेदारी तय:भट्ट 

देहरादून । भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम  ‘सेवा पखवाड़े’ को प्रदेश में भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है । जिसके लिए तय सांगठनिक जिम्मेदारियों के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवम बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भी पत्रकार वार्ता में विस्तार से जानकारी दी गई ।
पार्टी मुख्यालय में हुई इस पत्रवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है और बेहद प्रसन्नता की बात है इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी है । लिहाजा इस बार ‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत इस दिन हस्तकला से जुड़े व्यक्तियों के कार्यक्रम एव्ं प्रधानमंत्री  मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शनी के साथ की जाएगी । जिसके संयोजक के तौर पर प्रदेश मंत्री  आदित्य चौहान एवं सहसंयोजक  राकेश गिरी को जिम्मेदारी दी गई है । इसके बाद  18 सितंबर को मैदानी जिलों में विधानसभा स्तर एवम पर्वतीय जिलों में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष  शैलेन्द्र बिष्ट एवम सहसंयोजक युवा मोर्चा अध्यक्ष  शशांक रावत की देखरेख में होने वाले इस कार्यक्रम को डेंगू के दृष्टिगत इस बार  ब्लड डोनेशन कैंप व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया 19 से 24 सितंबर के मध्य आयुष्मान भव कार्यक्रम के अनुशार ग्राम स्तर पर सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत की देखरेख में होने वाले इस अभियान के संयोजक प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवम सह संयोजक  सौरभ थपलियाल को बनाया गया है । इसी दौरान 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक के तौर पर प्रदेश महामंत्री  राजेंद्र बिष्ट एवम सह संयोजक  निपेंद्र चौधरी को दी गई है । इस कार्यक्रम के  बाद  बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक सुनिश्चित है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को ओटीपी के माध्यम से बूथ सत्यापन का कार्य पूर्ण करना है । 25 सितंबर को पार्टी के मार्गदर्शक स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय  की जयंती को बूथ स्तर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवम उनके विचारों को याद कर मनाया जाएगा । जिसके संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष  कैलाश शर्मा और सह संयोजक  नीरू देवी को बनाया गया है । इसी क्रम में 26 से 1 अक्तूबर  तक बस्ती संपर्क अभियान को सघनता से पूर्ण किया जाएगा । बतौर संयोजक प्रदेश महामंत्री  राजेंद्र बिष्ट एवम सह संयोजक  समीर आर्य की देखरेख में कार्यक्रम होगा। 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । जिसके संयोजक प्रदेश महामंत्री  राजेंद्र बिष्ट एवम सह संयोजक  समीर आर्य को बनाया गया है । उन्होंने बताया कि केंद्रीय संगठन के निर्देशानुशार सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित गतिविधियों को नमो एप और सरल एप पर अपलोड करना भी आवश्यक है । इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ सरकार के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवम तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अपनी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी है । प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान और  विनोद सुयाल  मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button