उत्तराखण्डखेलदेहरादून

बडी सौगात: संविदा पर कार्यरत खेल प्रशिक्षकों का मानदेय बढा, जियो जारी, स्पोर्ट्स मिनिस्टर रेखा आर्या बोलीं,  खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने में खेल प्रशिक्षकों की अहम भूमिका

 कहा , खेलेगा उत्तराखंड, तो आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, जो कहा वो किया
खेल मंत्री ने पिछली कैबिनेट में रखा  था प्रस्ताव
देहरादून: उत्तराखंड में खेल विभाग में संविदा पर कार्यरत खेल प्रशिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब प्रदेश में भारतीय खेल प्राधिकरण की तर्ज पर खेल प्रशिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। जिसका जियो भी जारी हो गया है।
खेल विभाग में संविदा पर कार्यरत खेल प्रशिक्षकों के अल्प मानदेय को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा विगत कैबिनेट में खेल प्रशिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसका  आदेश गुरुवार को  जारी कर दिया गया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेलों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच को यदि मोटिवेशन नहीं मिलेगा, तो वह किस तरह से खिलाड़ियों को मोटिवेट करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में कोच की सैलरी बहुत कम होने की वजह से बेहतर कोच विभाग की तरफ रुख नहीं करते थे इन हालातों को बदलते हुए विभाग ने फैसला लिया है कि वह विभाग में कोच की सैलरी सम्मानजनक करेंगे व साथ ही विभाग में चली आ रही कोच की कमी को पूरा करने के लिए नये कोच भी रखे जाएंगे।
वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में खेलों की गुणवत्ता सुधारने और बेहतर खिलाड़ियों को तराशने के लिए खेल प्रशिक्षकों का मानदेय सम्मान जनक  होना अति आवश्यक था जिसका की आज  सरकार द्वारा जियो जारी कर दिया गया है ।
वहीं खेल मंत्री ने सभी खेल प्रशिक्षकों को मानदेय बढ़ने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
ऐसे मिलेगा खेल प्रशिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय
(A) 1. अर्जुन/दोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकार्त खिलाड़ी / प्रशिक्षक अथवा
2. ओलम्पिक / वर्ल्ड कप प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी / प्रशिक्षक अथवा
3. एशियाई / कॉमन वेल्थ एफो एशियन /सैफ गेम्स में पदक विजेता एवं एन0आई0एस0 से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक -45000.00
(B) 1. एशियाई / कॉमन वेल्थ एफो एशियन / सैफ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा
2. ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होंने एशियाई कॉमन वेल्थ एवं एफो एशियन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो एवं एन0आई0एस0 से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक – 35000.00
(C) 1. ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होनें एशियाई कॉमन वेल्थ एफो एशियन /सैफ गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो या अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया हो अथवा
2. एन०आई०एस० नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक- 25000.00
(4) ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होनें सिनियर नेशनल में पदक प्राप्त किया हो- 20000.00
(5) सिनियर वर्ग नेशनल में प्रतिभाग / अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर्ता / अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पदक- 15000.00
(6) अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग / सीनियर नॉर्थ जोन में प्रतिभाग / जूनियर नेशनल में पदक / सब जूनियर में पदक / नेशनल स्कूल गेम्स में पदक / एन०आई०एस० सर्टिफिकेट कोर्स /भारतीय सेवा में सर्विसेज / कमाण्ड / अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक:- 12000.00

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button