उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

सीबीएससी रिजल्ट: बेटियों ने फिर गाड़े सफलता के झंडे, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में लड़कों को पीछे छोड़ा, कक्षा 10 में 89.96 और कक्षा 12 में 90.68 प्रतिशत लड़कियां हुई पास, कक्षा 10 में 87.79 और कक्षा 12 में 84.67 प्रतिशत लड़के हुए कामयाब

ओवरऑल परीक्षा परिणाम में
कक्षा 10 में 90.61 और 12 में 80.26 प्रतिशत स्टूडेंट हुए  पास
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएससी ने शुक्रवार को कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी कर दिया। कक्षा 10 में देहरादून रीजन में 90. 61 फीसदी  छात्रों ने सफलता हासिल की , जबकि इस रीजन में कक्षा 12 के रिजल्ट में 80. 26 फीसदी  छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। कक्षा दस में सत्र 2022- 23 में 95820 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 95 710 रेगुलर और 110 प्राइवेट कैंडिडेट शामिल थे। हाई स्कूल की परीक्षा में 715 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे जबकि 95100 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई हाई स्कूल देहरादून रीजन में शामिल उत्तराखंड के जनपदों के रिजल्ट पर नजर डालें तो इनमें अल्मोड़ा 83. 12, बागेश्वर 76.19, चमोली 80.42, चंपावत 91.01, देहरादून91.92, हरिद्वार 90.47, नैनीताल 92.52,  पौड़ी गढ़वाल 89.16,पिथौरागढ़87.59, रुद्रप्रयाग 87.99, टिहरी 84.33,  उधम सिंह नगर 87.05 व उत्तरकाशी मे 86.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
कक्षा दस में सत्र 2022- 23 में सीबीएसई हाई स्कूल देहरादून रीजन में शामिल उत्तराखंड के जनपदों के रिजल्ट पर नजर डालें तो इनमें अल्मोड़ा 88. 53, बागेश्वर 72.01, चमोली  85.34, चंपावत 82.64, देहरादून95.17, हरिद्वार 92.57, नैनीताल 94.29,  पौड़ी गढ़वाल 89.79,पिथौरागढ़ 90.17, रुद्रप्रयाग 88.89, टिहरी 82.69,  उधम सिंह नगर 88.66 व उत्तरकाशी मे 86.07 फीसदी छात्राएँ  पास हुई  हैं।
। वहीं देहरादून रीजन में शामिल उत्तर प्रदेश के बदायूं,  बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद मुजफ्फरनगर ,रामपुर, सहारनपुर और संभल  के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। सीबीएसई हाईस्कूल में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 89. 96 और लड़कों का 87. 79 फीसदी  रहा।
सीबीएसई कक्षा 12 के के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो इस साल 92 259 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 90 618 रेगुलर और 1641 प्राइवेट कैंडिडेट शामिल थे ।इनमें से 1291 अनुपस्थित रहे जबकि 90  934 ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 90. 68 और लड़कों का 84 . 67 फीसदी  रहा। देहरादून रीजन में शामिल उत्तराखंड  के सभी 13 जनपदों और उत्तर प्रदेश के देहरादून रीजन में शामिल  बदायूं,  बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर ,रामपुर, सहारनपुर और संभल  के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button