उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

डेंगू रोकथाम अभियान: लापरवाही बरतने पर कई लोगों का काटा नगद चालान,लोगों को किया जागरूक, सावधानी बरते – सुरक्षित रहें

डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण और जन जागरूकता के लिए गठित टीम और जिला स्तरीय अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में पहुंचकर चलाया अभियान
निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों पर की चालानी कार्रवाई
देहरादून । शहर में   जिलाधिकारी  सोनिका की और से  डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूकता   के लिए गठित टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया । अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामाग्री एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है।
अभियान के तहत  रविवार को वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपर नत्थनपुर एवं लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को लार्वा मिलने पर कुल 4 लोगों का चालान काटते हुए कुल रू 3500 का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम  के लिए  घर/ प्रतिष्ठानों एवं परिसर में बर्तन आदि पर एकत्रित हुई पानी को संबंधित के द्वारा गिरवाकर कर उन्हे डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान में जहां आम जनमानस का सहयोग देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ लापरवाह लोगों द्वारा डेंगू की भयावह समस्या को गंभीरता से नही लेने पर उनके परिसर में खुले में संग्रहित पानी में  लार्वा पाये जाने पर मौके पर ही नकद चालान करते हुए चेतावनी दी गई कि दूसरी बार लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौरान फूलों की नर्सरी में एक गड्डे पर पानी संग्रहित किया  गया था ,जिसमें लार्वा पाए जाने  पर उनके स्वामी बिलाल का 1 हजार रुपए का नकद चालान किया गया। वही एक मोटर वर्कशॉप में  एक गड्डे पर पानी एकत्रित करने तथा उसमें लार्वा मिलने पर वर्कशॉप स्वामी आसिफ का 1 हजार रूपए का नकद चालान किया गया। इस तरह एक वर्कशॉप पर पुराने  टायर में पानी पाये जाने पर वर्कशॉप के स्वामी नवीन का 500 रूपए का नकद चालान किया गया। जबकि एक कार वासिंग गैराज में एक डब्बे पर पानी में लार्वा पाये जाने पर गैराज स्वामी सौरभ का 1 हजार रूपए का नकद चालान किया गया। निरीक्षण के दौरान अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा  डेंगू पर नियंत्रण  के लिए  गठित टीमों को सघन अभियान चलाने तथा प्रत्येक नागरिक से अपने घरों में साफ-सफाई रखने तथा पानी इकठ्ठा न होने देने तथा टीमों को सहयोग करने की अपेक्षा की है, ताकि डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके। जनमानस के सहयोग से डेंगू के लार्वा को पनपने से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सैनेट्री सुपर वाईजर अनंत विभोर आदि अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button