अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार , स्कूल के 7 बच्चे और चालक घायल , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रेखा आर्य ने अस्पताल पहुंच कर जाना बच्चों का हाल

अल्मोड़ा। टाटिक रोड में हैलीपेंड के समीप गुरुवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसमें स्कूल के बच्चे सवार है।दुर्घटना की सूचना अल्मोड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी एनटीडी उनि बिशललाल, प्रभारी चौकी धारानौला उनि दिनेश परिहार, डायल 112 टीम सहित कोतवाली
अल्मोड़ा का पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद टीम ने दुर्घटना में घायल 07 बच्चे व वाहन चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से
निकालकर सकुशल रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए एम्बुलेंस व प्राईवेट वाहनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुचाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार
किया। वही 03 घायलों को हायर सेंटर रेपफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैथानी के अध्यापक प्रकाश चंद जोशी
अपनी निजी कार से स्कूल के 7 बच्चों पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य व लीला आर्य को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  खैरदा पौधार गांव ले जा रहे थे, इस दौरान
वाहन कार टाटिक के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई जिससेवाहन में सवार बच्चे व वाहन चालक (शिक्षक) घायल हो गए।
कैबिनेट मंत्री जोशी और रेखा आर्य ने अल्मोड़ा में कार दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का जाना हाल
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बुधवार सुबह फलसीमा टाटिक मोटर मार्ग में हुई स्कूली बच्चों की कार दुर्घटना में हुए घायलों का हाल चाल जानने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं  रेखा आर्य अल्मोड़ा के गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचे । उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना तथा चिकित्सकों को बच्चों के उपचार से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि आज प्रातः फलसीमा टाटिक मोटर मार्ग में एक अल्ट्रोज़ वाहन संख्या यूके 01 सी 5542 से रा०प्रा०वि० ठाडामटेला से 07 स्कूली बच्चों को लेकर रा०प्रा०वि० खेरदा में रैली के लिए जा रहे थे, जिसको वाहन स्वामी प्रकाश चन्द्र जोशी, ठाडामेटना चला रहे थे। यह वाहन अचानक फलसीमा हैलीपैड के नीचे अन्य गाड़ी को पास देते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में सभी घायल अध्यनरत छात्र / छात्रायें रा०प्रा०वि० ठाडामटेना के है। घायलों / स्कूली बच्चो को बेस चिकित्सायल अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button