अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

उत्तराखंड के कृषि मंत्री जोशी ने किया पीएम मोदी के जागेश्वर आगमन को लेकर हेलीपेड में व्यवस्थाओं का  लिया जायजा , धाम में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री करेंगे दौरे की शुरुआत

अधिकारियों को तय समय पर सुनियोजित ढंग से कार्य पूर्ण करने की ताकीद 
कहा , प्रधानमंत्री मोदी के आने से यहां के पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा
अल्मोडा/जागेश्वर। प्रदेश के कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को जागेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में जागेश्वर स्थित शौकियाथल हेलीपेड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोशी ने अधिकारियों को तय समय पर सुनियोजित ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है, चुनाव के बाद देश के प्रधानमंत्री उत्तराखंड आ रहे है, और उसकी शुरुआत जागेश्वर धाम से कर रहे है। उन्होंने कहा कि उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश जाएंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड आगमन को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से यहां के पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वह जब भी उत्तराखंड आते है। राज्य वासियों को कुछ न कुछ सौगात देकर जाते हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि निश्चित ही प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी उत्तराखंड वासियों को बड़ी सौगात देंगे।
इस दौरान जागेश्वर के शौकियाथल पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री के जागेश्वर दौरे के लेकर तैयारियों तेज हो गई है। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेट कर कृषि मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, सुभाष पांडेय सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रानीखेत बीजेपी जिला कार्यालय में  भी पीएम  मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की बैठक
रानीखेत। कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे, मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को रानीखेत पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री जोशी ने रानीखेत के ताड़ीखेत स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आगमी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस अवसर पर विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट सहित बीजेपी के सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button