जीएम प्रोजेक्टस शर्मा ने कहा, प्रदेश भर में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने 1216 लोगों को दी इमरजेंसी सेवाएं, दीपावली के दौरान सभी जिलों में पूरी तरह मुस्तैद रही जीवनदायनी
जीएम प्रोजेक्टस ने की दी गई सेवाओं की समीक्षा
सबसे ज्यादा 395 प्रसव संबंधी मामलों में पहुंचाई गई मदद एस.आलम अंसारी
देहरादून: प्रदेश में धनतेरस और दीपावली के दौरान सभी जनपदों में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा पूरी तरह मुस्तैद रही। सभी जनपदों में 1216 लोगों को आपातकालीन एंबुलेंस की सेवाएं प्रदान की गई। इनमें 395 प्रसव संबंधी, 123 रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट, 36 हृदय रोग ,10 एंबुलेंस में प्रसव, 6 जलने और आंख से संबंधित व अन्य 646 मामलों में लोगों को सहायता दी गई।
108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा मुख्यालय में जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने दीपावली एवं धनतेरस के दौरान लोगों को प्रदान की गई सेवाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जनपदों में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक लिया। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट के दौरान 108 आपातकालीन सेवाएं प्रदेश भर में एक्टिव रही। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में की गई व्यापक तैयारी का भी काफी फायदा एंबुलेंस कर्मचारियों को मिला । शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में ने फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी मदद केंद्रीय कॉल सेंटर से एंबुलेंस को दी गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिक कॉल आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई थी ताकि सभी एंबुलेंस को सहायता के लिए समय से रवाना किया जा सके ।जीएम प्रोजेक्ट्स शर्मा ने बताया कि धनतेरस से दीपावली के दौरान प्रदेश भर में 108 आपातकालीन एंबुलेंस वाहनों की मदद से 1216 लोगों को मदद पहुंचाई गई। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर जनपदों में कुल 10 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस कर्मियों द्वारा कराया गया और जच्चा बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।शर्मा ने कि प्रदेश भर में त्योहारों के दौरान गठित मोबाइल टीमों के औचक निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस कर्मियों की मुस्तैदी की सराहना करते हुए भविष्य में भी उनके द्वारा इसी सेवा भाव के साथ कार्य करते रहने की आशा जताई गई।