चंपावत:उत्तराखंड एएनटीएफ की टीम के जाल में फंसी बड़ी मछली , दो किलो से ज्यादा चरस के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार,क्षेत्र पंचायत का सदस्य रह चुका है पकड़ा गया आरोपी
चंपावत:उत्तराखंड एएनटीएफ की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर को 2 किलो 479 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत का सदस्य रह चुका है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए पूरे राज्य में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है।जिस क्रम में ए.एन.टी.एफ टीम द्वारा शनिवार को देर रात जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्रान्तर्गत 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू(उम्र 35) पुत्र किशन सिंह बोरा निवासी ग्राम सुरंग थाना खन्सयु जनपद नैनीताल को करीब 2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था।अभियुक्त द्वारा यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।इस दौरान एएटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त को डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।