लंबा इंतजार हुआ खत्म :उत्तरकाशी से आई बेहद सुकून देने वाली खबर, टनल से निकाले जाने लगे श्रमिक , अभी तक आठ मजदूर निकल गए बाहर, कुछ ही घंटों में सभी मजदूर खुली हवा में लेंगे सांस
सिलक्यारा : उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग के अंदर 17वां दिन 41 मजदूरों के लिए नया जीवन लेकर आया है। दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माण दिन सुरंग में फंसे 41 श्रमिक बाहर आने शुरू हो गए हैं। सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से कर रहे हैं मुलाकात।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी है मौजूद। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।
बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद। टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी। खबर वायरल करने तक अभी तक कुल आठ श्रमिक सुरक्षित निकाले जा चुके हैं।
एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है। अब तक 8 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल सभी मजदूर सिलक्यारा 11 टनल के अंदर सेफ्टी टनल में है। टनल के अंदर गई टीम मजदूरों को कपड़े पहन रही है ।वहीं एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ।अगर कोई मजदूर खुद को असहज महसूस करता है तो उसे फौरन अस्पताल ले जाया जाएगा। इससे पूर्व
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री जर्नल बीके सिंह प्रमुख सचिव,डीएम सहित तमाम अधिकारी और कंपनी के लोग फंसे हुए मजदूरों से जानकारियां ली , कोई मिसिंग तो नहीं आदि पर कार्य चल रहा। सबको निकालने के बाद ही एक एक कर श्रमिकों को बाहर लाया जायेगा। चिन्यालीसौड भेजा जायेगा। पीएमओ को भी पल पल की जानकारियां दी गई।