उत्तराखण्डदेहरादून

मसूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए  कैबिनेट मंत्री जोशी , कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को केंद्रित कर बनाई सभी योजनाएं

विभिन्न विभागों की लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का किया अवलोकन 
सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई
मसूरी । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन पर  पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। बुधवार को गांधी चौक मसूरी में मसूरी मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कैबिनेट  मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान पर भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। कैबिनेट  मंत्री ने कहा  कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजनाएं  बनायी है, वे सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है।
उन्होंने कहा विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से जनपद देहरादून की 401 ग्राम पंचायतों व राज्य के 7795 ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा सतत कृषि प्रयास के माध्यम से कृषको मे भी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। राज्य में अभी तक लगभग 793 ड्रोन प्रदर्शन तथा 911 मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदर्शन किए गए हैं। लगभग 1101 लाभार्थी कृषकों को केसीसी के लिए नामांकन किया गया है। मंत्री ने कहा निश्चित ही यह यात्रा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उन्होंने पीएम उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लाभार्थियों को  कीट वितरित किया ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता दर्जाधारी कैलाश पंत, जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, गीता कुमाई, पुष्पा पडियार, मदन मोहन शर्मा, सलेंद्र कर्नवाल, अनीता सक्सेना, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button