उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

 भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर  चौहान ने कहा , भू कानून समिति की शिफ़ारिशों के परीक्षण के लिए गठित प्रारूप कमेटी बेहतर निर्णय , जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश का निर्माण करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध 

समिति के गठन से दिखी धामी सरकार की गंभीरता,सभी पक्षों को धैर्य बरतने की जरूरत
देहरादून । भाजपा ने भू कानून को लेकर पूर्व मे गठित समिति की शिफारिशों के परीक्षण के लिए बनाई उच्च स्तरीय प्रारूप कमेटी के गठन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है । साथ ही भरोसा दिया है कि भाजपा सरकार जनभावनाओं के अनुरूप ही इस रिपोर्ट को धरातल पर क्रियान्वित करेगी। इसमें  सभी पक्षों को धैर्य रखने की जरूरत है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मूल निवास को लेकर सीएम के कदम की आज चारों और प्रशंसा हो रही है और विरोधी कांग्रेस परदे के पीछे से इस मुद्दे पर भ्रम फैलाने की साजिश में जुट गई है। भाजपा जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है । भू कानून में सुधार को लेकर जनता की मूल भावना का हम पुरजोर समर्थन करते हैं । यही वजह है कि हमारी ही सरकार ने सुझावों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था । कमेटी की रिपोर्ट का विस्तृत अध्यन और उसके तमाम तकनीकी एवं कानूनी पहलुओं पर सरकार गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। अब सरकार ने शिफारिशों के परीक्षण के लिए 4 सदस्यीय प्रारूप कमेटी गठित की है जो इसके विभिन्न पहुलुओं पर चर्चा करेंगे। सबका प्रयास है कि कानून के निर्माण में किसी तरह की कोई कमी रह जाए जिसे किसी तरह की चुनौती मिले।
जैसे ही इस पर रिपोर्ट विचार विमर्श कर फाइनल ड्राफ्ट सामने आएगा, सरकार इसे बिना देर किए सदन में पेश करेगी । जहां विपक्ष के विधायक भी अपने सुझाव विधेयक को लेकर दे सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के मूल निवास की स्थाई निवास के रूप में स्वीकार्यता के निर्देश से जनमानस में उत्साह का संचार हुआ है । फिलहाल यह पहला कदम विशेषकर रोजगार एवं शिक्षा संबंधी विषयों में प्रभावी होगा । लेकिन अगले कदम में भू कानून में इसे और अधिक व्यापक तरीके से रेखांकित किया जाना है ताकि राज्य के मूल निवासियों के हक हकूक को सुरक्षित किया जा सके । इस संबंध में जनमानस को भाजपा सरकार के प्रयासों पर पूर्ण भरोसा है और जो संस्थाएं आवाज उठा रही हैं ,उन्हें भी थोड़ा धैर्य रखना चाहिए ।
कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए  चौहान ने कहा, हमेशा राज्य निर्माण की विरोधी रहने वाली पार्टी आज भी चाहती है कि राज्य के विकास मे बाधा उत्पन्न हो ।  यही वजह है कि अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे पर भी जनता में भ्रम फैलाने के षड्यंत्र में उनके नेता लगे हुए हैं । प्रदेश की जनता कांग्रेस की नीति और नीयत को अच्छी तरह से जानती है और समय आने पर सबक सिखाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button