उत्तराखण्डदेहरादून

कैबिनेट मंत्री जोशी ने अफसरों  को दिए निर्देश, दून-मसूरी रोपवे निर्माण को तय समय सीमा में करें पूर्ण, कहा, परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, ,सड़क मार्ग पर भीड़ होगी कम , जाम से भी मिलेगी निजात

कैबिनेट मंत्री ने की दून-मसूरी रोपवे निर्माण के संबंध में पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक,
300 करोड़ की लागत से बनेगा साढ़े 5  किलोमीटर लंबा रोपवे प्रोजेक्ट
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में दून-मसूरी रोपवे निर्माण के संबंध में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मसूरी रोपवे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। एलटीपी (लोअर टर्मिनल प्वाइंट) का कार्य शुरू हो गया है। दून-मसूरी रोपवे निर्माण का कार्य नवम्बर 2026 में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह रोपवे देहरादून के पुरकुल गांव से स्टार्ट होकर मसूरी के गांधी चौक में समाप्त होगा। पूरे रोपवे की लंबाई करीब साढ़े 5 कि.मी.है। इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 300 करोड़ खर्च होंगे।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने अधिकारियों को दून-मसूरी रोपवे निर्माण को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देशित किया। कैबिनेट मंत्री जोशी ने दून-मसूरी रोपवे निर्माण में आई गढ़वाल सभा के भवन को शिफ्ट करने तथा गढ़वाल सभा को शीघ्र भूमि का चयन कर भूमि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा  कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ,साथ ही देहरादून – मसूरी सड़क मार्ग पर भी भीड़ कम होगी और स्थानीय लोगों और पर्यटकों को त्योहारी सीजन के दौरान जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी।
बैठक में अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी, तहसीलदार शादाब, भारती जैन, त्रिभुवन राणा, रोहित शाह, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button