उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस ने किया देवभूमि उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव का शंखनांद, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे बोले, भाजपा को सत्ता से नहीं निकाला, तो आप ऐसे ही जुल्म सहते रहोगे, प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया

कहा, आज -कल फ्लाइट में चढ़ने-उतरने के लिए भी लेनी पड़ती है मोदी की इजाजत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने विराट कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
यहां के लोग देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का दे देते हैं आहुति
संविधान बचाने, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने का  लिया गया संकल्प
देहरादून। कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के संयोजक मलिकार्जुन खड़गे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड से परिवर्तन का आह्वान किया। न्याय के लिए संघर्ष कर रहे राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जिता कर कांग्रेस की झोली में डालने की अपील की। संविधान बचाने, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया।
रविवार को दून पहुंचने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मुझे गुलबर्गा से निकलने में थोड़ी देर हो गई, क्योंकि आज कल फ्लाइट में चढ़ने से लेकर उतरने तक पीएम मोदी की इजाजत लेनी पड़ती है। हमेशा से ही मोदी सरकार हमें परेशान करती आई है, ऐसी ही सरकार उत्तराखंड में बैठी है। ऐसे लोगों को अब सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है, अगर भाजपा को सत्ता से नहीं निकालेंगे, आगे आप ऐसे ही जुल्म सहते रहेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार नौजवानों को ठगने के लिए अग्निवीर योजना लाई। इस योजना में 4 साल तक अग्निवीर बनाया जाएगा, लेकिन 4 साल के बाद उसका क्या होगा? क्या वो रास्ते पर घूमेगा? उसे भर्ती क्यों नहीं करेंगे? जिन युवाओं ने पहले की भर्ती प्रक्रिया में तैयारी की थी, वो अग्निवीर योजना के चलते सड़क पर संघर्ष करने पर मजबूर हैं। खड़गे ने कहा कि, उत्तराखंड के लोग हिम्मत वाले हैं, जो हिमालय की गोद में रहकर पूरे देश की रक्षा करते हैं। यहां के लोग देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का आहुति दे देते हैं, लेकिन आज कल पीएम मोदी देश को बचाने का क्रेडिट भी उत्तराखंड के बदले, खुद को ही दे रहे हैं।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली है, तब से बीजेपी ने रोकने और डराने की पूरी कोशिश की। असम में यात्रा को रोका गया, गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए और पोस्टर भी फाड़ दिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी, लेकिन ऐसी घटना कहीं नहीं हुई, जैसी असम में हुई है, इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
इससे पूर्व रविवार सुबह से ही देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, ऊर्जा से लबरेज कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष की एक झलक पाने को लालायित दिखे। इस मौके पर पूर्व आईएएस अफसर रणवीर सिंह ने कांग्रेस के मंच पर देखे गये।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, खड़गे के पीए व राज्य सभा सांसद नासिर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक फुरकान अहमद, विक्रम सिंह नेगी, भुवन सिंह कापड़ी, तिलक राज बेहड, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश, वीरेंद्र जाति, आदेश चौहान, खुशाल सिंह अधिकारी, अनुपमा रावत, मनोज तिवारी, सुरेंद्र सिंह नेगी, गोपाल राणा, सुमित हिरदेश, क़ाज़ी निजामुद्दीन, मदन सिंह बिष्ट, विजयपाल सिंह सजवान, मनीष खंडूड़ी, प्रदीप टम्टा, रवि बहादुर, धीरेंद्र प्रताप, वैभव वालिया, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण नव प्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, प्रकाश जोशी, ज्योति रोतेला, जीत राम, रंजीत सिंह रावत, हरीश चंद्र दुर्गापाल, महेंद्र पाल, मथुरा दत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, विकास नेगी, सुमितर भुल्लर, याकूब सिद्दीकी, नजमा खान, नवीन जोशी, राव आफाक, नासिर परवेज़, इताअत खान, हेमा पुरोहित, अमर जीत सिंह, वीरेंद्र रावत, डॉ. चयनिका उनियाल व सरोजनी केंतुरा आदि मौजूद रहे।
अंकिता भण्डारी व जोशीमठ भू-धंसाव प्रकरण पर राज्य  सरकार को लिया आड़े हाथ
देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में पीएम मोदी से लेकर भाजपा और आरएसएस पर कई बार तंज कसे। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने मंच से अंकिता भंडारी हत्याकांड और जोशीमठ भू-धंसाव पर धामी सरकार की कार्रवाई को सवालों के कटघरे में खड़ा किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी केस में भाजपा वाले दोषी हैं, उनको क्यों पकड़ नहीं सकते? हमारी बेटी के हत्यारों को बगल में लेकर घूमते हैं। ऐसे कितने और केस हैं, किसी को नहीं मालूम। जो बाहर निकला, वो निकला, जो अंदर छिपा रखें हैं, वो किसी को क्या मालूम?
जोशीमठ भू-धंसाव पर उन्होंने कहा, जोशीमठ आपदा से जो घर गिर गए, उसको भी भाजपा ने नहीं देखा। उस हादसे में भी भाजपा ने जनता की मदद नहीं की और ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए, उनके पास वो भी सोच नहीं है। ऐसी सरकार उत्तराखंड में बैठी है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ कर फेंकना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button