टिहरी लोकसभा की लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला में बोले प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की गरीबी पर किया जा रहा काम , केंद्र सरकार की कई योजनाओं के जरिए देश के लोगों को किया जा रहा लाभान्वित
टिहरी लोकसभा की लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित , मुख्य वक्ता के तौर पर चुनाव प्रभारी ने किया संबोधित
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर टिहरी लोकसभा कार्यालय में टिहरी लोकसभा की लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज देश अमृत काल के लिये अग्रसर है और देश के प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर देश को 2047 तक विकसित भारत के रूप में निर्माण करना है। आज जहां चुनाव का बिगल बज चुका है,इसके साथ ही हम लोग किस निति के साथ चुनाव जितायेंगे इसके लिये हमे तैयार रहना है। कांग्रेस की सरकार नेें 60 वर्षों तक शासन किया ,लेकिन गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी हटी नहीं । पीएम मोदी केे नेतृत्व में देश की गरीबी पर कार्य किया जा रहा है और कई योजनाओं से देश के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हमारे सामने चुनौती थी 18 हजार गांव में जब बिजली नहीं थी घरों मे नल नहीं थे ,तब मोदी के नेतृत्व में आज उन 18 हजार गांव में रोशनी एवं जल दिया जा रहा है ।हमारी सरकार ने घरों में शौचालय देने का काम किया है ।हमनें 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लानें का काम बडी मजबूती से किया है। यह मानव की प्रवृति है कि वह सब-कुछ भूल जाता है। हम सब लोगों को इस अभियान के माध्यम से सभी लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जितनी भी योजनायें आप को दी गई है, वह मोदी के नेतृत्व में है ।हम सभी लाभार्थियों को मोदी के पक्ष में मत में परिवर्तित करना है। हम सभी मोदी का संदेश देने का वाहक बनेगेें ।हमारी मेहनत देश के निर्माण में काम आये इसके लिये हमें निरंतर कार्य करना हैं। जहां एक ओर पीएम मोदी ने देश को सुरक्षा देने का काम किया है ।वहीं पिछली सरकार में देश में आंतकी माहौल खराब करते रहते थे, लेकिन मोदी ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा देकर उसको सुरक्षित किया है।
इस कार्यक्रम में महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा की केन्द्र की ओर से संगठन में कई अभियान चल रहे हैं, जिसके माध्यम से हम सब कार्यकर्ताओं को समाज में रहने वाले प्रत्येेक व्यक्ति प्रत्येक वर्ग में जाकर चर्चा समन्वय स्थापित करना है ।टिहरी लोकसभा लाभार्थी सम्पर्क अभियान के संयोजक राजकुमार ने सभी अतिथियों का इस कार्यशाला में स्वागत अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिला, शैलेन्द्र बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार पुरोला ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन टिहरी लोकसभा की सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया।
कार्यशाला में विनोद उनियाल, रमेश चौहान ,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, टिहरी अध्यक्ष राजेश नौटियाल ,उत्तरकाशी अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, मीता सिंह , रतन सिंह चौहान एवं सभी लोकसभा के जिला संयोजक सहसंयोजक मंडल अध्यक्ष मंडल के संयोजक सहसंयोजक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रत्येक कार्यकर्ता को करना है लाभार्थियों से संपर्क एवं संवाद स्थापित: ज्योति गैरोला
देहरादून। कार्यशाला में लाभार्थी संम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए लोकसभा के लाभार्थी सम्पर्क अभियान के सभी कार्यकर्ताओें को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों से योजनाओं से देश के अन्तिम व्यक्ति तक लाभान्वित किया है।कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश के सभी लाभार्थीयों को हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनसे सम्पर्क एवं संवाद स्थापित करना है, ताकि आने वाले समय में यह सभी लाभार्थी विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र में अपनी भूमिका से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मत देकर प्रधानमंत्री मोदी को पुनः तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका दें। साथ ही गैरोला ने यह भी बताया की हम सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि लाभार्थीयों को समन्वय के माध्यम से मत में परिवर्तित कर पायें। इस कार्यशाला के बाद हम सभी को मण्डलों में भी कार्यशाला करनी है और मण्डलोें में कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर लाभार्थीयों तक भेजना है।