मिली राहत: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी में 1790 मरीजों ने कराया अपना इलाज, 400 से अधिक पुराने मरीजों को भी देखा गया
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ओपीडी में कुल 1790 मरीजों ने अपना इलाज कराया। इसके अतिरिक्त 400 से अधिक पुराने मरीजों को भी देखा गया चिकित्सालय की इमरजेंसी में 87 मैरिज भर्ती हुए
पैथोलॉजी विभाग में 1525 जांच हुई। रेडियोलोजी विभाग में 280 एक्स रे, 102 अल्ट्रासाउंड, 21 सीटी स्कैन एवं 28 एमआरआई हुई।
मेडिसिन विभाग में 80 ईसीजी हुए एवं कार्डियोलॉजी विभाग में 10 इकोकार्डियोग्राफी हुई। शनिवार को सुबह 8:00 बजे पांचो रजिस्ट्रेशन काउंटर खुल गए एवं सुबह 8:30 बजे बिलिंग काउंटर पर भी कार्य शुरू हो गया था, जिस कारण मरीजों के पर्चे एवं बिलिंग आसानी से हो रही थी । चिकित्सालय में सभी काउंटर पर कार्य सुचारू रूप से चले एवं मरीजों की सभी जांच समय पर हो गई
आज सुबह 8:00 बजे प्राचार्य सीधे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे एवं डॉक्टर कक्ष बिलिंग काउंटर रजिस्ट्रेशन काउंटर पीआरओ काउंटर का निरीक्षण किया उसके पश्चात पूरे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद आज पूरे दिन प्राचार्य स्वयं सर्जरी वार्ड में बैठे एवं प्रत्येक मरीज का इलाज के संबंध में जानकारी ली प्राचार्य ने सभी वरिष्ट डॉक्टर्स को स्वयं वार्ड में रहकर मरिजों का इलाज करने के निर्देश दिए।