उत्तराखण्डदेहरादून

कैबिनेट मंत्री जोशी का बिजी संडे, चार कार्यक्रमों में की शिरकत, पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम सुना, सरखेत में आपदा प्रभावित 13 परिवारों के आवास निर्माण के लिए चेक बांटे, सड़कों का किया शिलान्यास, विकास कार्यों के लिए हुआ अभिनंदन- स्वागत

कैबिनेट मंत्री ने कहा, हर संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी देते हैं  कई रोचक जानकारी 
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून हाथीबड़कला में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 76 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात “का 110वां संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ सुना।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि   हर संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रोचक जानकारी देते हैं।  जोशी ने कहा आज के संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन दीदी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि  समय के साथ – साथ ड्रोन का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व हो गया है। उन्होंने कहा चाहे कृषि का क्षेत्र हो या सर्वेक्षण का क्षेत्र हो, उन्होंने कहा अब तो दूरस्थ क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से दवाइयां भेजी जा रही है। उन्होंने कहा  कि इन सब महत्वपूर्ण विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, बूथ अध्यक्ष अशोक राणा, शक्ति केंद्र संयोजक संजीव त्रिपाठी,युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता, राहुल राणा, विनोद पुंडीर, प्रमोद थापा, रीता ज़ोरावर, मनोज भटनागर, ममता, रश्मि, अनीता, गीता, हेमा, निशा राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सरखेत में आपदा प्रभावित 13 परिवारों के आवास निर्माण के लिए चेक वितरित
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को  जनपद देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सरखेत बौंठा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सरखेत में आपदा प्रभावित 13 परिवारों के आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।
जिसमे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवारों के 08 लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से 01 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि के चैक तथा 05 लोगों को फेडरेशन बैंक के सहयोग से 1,30,750 रुपए की सहायता राशि के चैक प्रदान किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरखेत आपदा से प्रभावित भैंसवाडगांव में विस्थापित हुए परिवारों को मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली,पेयजल आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
भैंसवाडगांव दिनेश सिंह, सपना, दिनेश, मनोज, दीपक,  विक्रम सिंह, करण सिंह गया देवी, सुरेश, सुभाष, राजेश, संजय, सोहन लाल आदि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर वीर सिंह चौहान,अनुज कौशल, तहसीलदार मौहम्मद शादाब,सहित प्रभावित परिवारजन उपस्थित रहे।
जोशी ने किया जैन्तनवाला, विलासपुर काण्डली व मसन्दावाला में सड़कों का शिलान्यास
देहरादून। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत जैंतनवाला में जिला योजना के अंतर्गत 11 लाख रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत रुपये 279.84 लाख की लागत से बनने वाली जैन्तनवाला, विलासपुर काण्डली व मसन्दावाला की आन्तरिक सड़को का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को 06 माह के भीतर विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा के क्षेत्र वासियों द्वारा हमेशा से स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है। भाजपा सरकार जो, कहती है, वह करती है। निश्चित तौर पर इन विकास योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।  इस अवसर पर वीरमाता चंद्रलेखा राय, पूर्व प्रधान नैन सिंह पंवार, ग्राम प्रधान सागर सिंह, ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, प्रेम सिंह पंवार, वंदना बिष्ट, सविता गुरुंग, सचिन ठाकुर, तेज कुमार खत्री, आशीष शर्मा, गिरीश उनियाल, मंजू देउपा, नवीन उनियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
खुली विद्युत लाइनों के स्थान पर इंशुलेशन केबल डालने का कार्य करने पर हुआ जोशी का  अभिनंदन
देहरादून। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर कालोनियों में खुली विद्युत लाइनों के स्थान पर इंशुलेशन केबल डालने का कार्य, जो 37 लाख की लागत से पूर्ण हुआ, करने पर कालोनीवासियो द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का अभिनन्दन किया गया।
रविवार को टपकेश्वर रोड में शिवाय कालोनी की जनता द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बताते चले कि पिछले लंबे समय से शिवाय कालोनी निवासियों द्वारा उनके घरों के उपर से हाई टेंशन बिजली की लाइन हटाने की मांग की जा रही थी। जिसे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाई टेंशन बिजली की लाइनों के स्थान पर इंशुलेशन केबल डालने का कार्य किया गया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस कार्य के पूर्ण होने से निश्चित ही कालोनीवासियों की समस्या का समाधान के साथ ही उनको निजात भी मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, देवेंद्र पाल सिंह, मधु खत्री, विष्णु प्रसाद गुप्ता, कैप्टन बीएस चौहान, अमर कुमार गुरुंग, पंडित प्रकाश जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button