उत्तराखण्डदेहरादून

लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम  ने कहा, राज्य में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, निष्पक्ष, सुरक्षित व पारदर्शी निर्वाचन प्रतिबद्धता बताई, 83 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

एडीजी (एलओ) एपी अंशुमान भी प्रेस वार्ता में रहे शामिल, कहा -चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी
उत्तराखंड में टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार हैं सीटें
देहरादून। देश में लोकसभा चुनाव की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है ।इसी के साथ आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में लोकसभा के चुनाव का मतदान पांचों सीटों पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली हैं। राज्य में पांचों लोकसभा सीटों पर टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। इस बार दिव्यांग मतदाताओं का लगभग शत प्रतिशत वोटर बनाया गया है। राज्य में समाज कल्याण विभाग के तहत करीब 80 हजार दिव्यांग पेंशनर्स हैं और इस बार दिव्यांग वोटर की संख्या 79965 है। आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं और साथ ही 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को घर से ही वोट देने की व्यवस्था की गई है।
राज्य  में है 83 लाख 21 हजार 207  मतदाता
राज्य में 5 साल में 5.55 लाख से ज्यादा बढ़े वोटर
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता 145220
देहरादून। इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य में कुल 83 लाख 21 हजार मतदाता हैं, जोकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले में 5 लाख 55 हजार 784 मतदाता ज्यादा हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में कुल मतदाताओं की संख्या 77 लाख 65 हजार 423 थी। शनिवार को उत्तराखंड में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य से संबंधित चुनावी आंकड़े जारी किए। जिसके अनुसार राज्य में 43 लाख 08 हजार 904 पुरुष मतदाता हैं, और 40 लाख 12 हजार 06 महिला मतदाता हैं। कुल पोलिंग स्टेशन 11729 बनाए गए हैं। इसके अलावा राज्य में 297 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं। सर्विस वोटर 93357 हैं जिसमें पुरुष 90763 व महिला मतदाता 2594 शामिल हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता 145220 हैं जिनमें पुरुष 79796 और महिला 65415 मतदाता हैं। जबकि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
—————————
चुनाव में पैसा और शराब हमारे लिए बड़ी चुनौतीः सीईओ
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम का कहना है कि आयोग ने एक्सपेंडिचर मनी और लिकर को बहुत गंभीरता से लिया है, ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होने कहा कि हमने अब तक करीब 7 करोड़ तक सीज किया है। सभी बोर्डर्स पर चेक पोस्ट लगी हैं और सभी संभावित स्थानों सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। आयोग ने एक ड्राइव लगातार चलाकर मतदाताओं को अपना वोट जरूर डालने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया है। उन्होने ने मीडिया से भी मतदाताओं को मतदान जरुर करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
——————————
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना ः 20 मार्च 2024
नामांकन की अंतिम तिथि ः 27 मार्च 2024 तक
नामांकन पत्रों की जांच ः 28 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 30 मार्च
पांचों सीटों पर मतदानः 19 अप्रैल
मतगणना की तिथिः 04 जून 2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button