आम चुनाव 2024 : भाजपा संपर्क विभाग के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरीश चमोली बोले, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के काम बन रहे उनके लिए बड़ी जीत का आधार
राज्यसभा कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड और पौड़ी गढ़वाल में कराए कई बड़े काम
गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के लोगों की ट्रेनों की समस्या कराई हाल, आज लोग बलूनी को कहने लगे हैं मैन ऑफ द ट्रेन
देहरादून/ पौडी गढवाल। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट पर चुनाव पूरी तरह अपने शबाब पर पहुंच चुका है चुनाव प्रचार पूरी तरह चरम पर है। मुख्यमंत्री के साथ ही कई कैबिनेट मंत्री लगातार पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हैं। हैवीवेट प्रत्याशी होने के साथ ही मधु भाषी अनिल बलूनी की ओर से उत्तराखंड और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में कराए गए अनेक विकास कार्य उनके लिए बड़ी जीत का आधार बन रहे हैं।
भाजपा संपर्क विभाग के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरीश चमोली ने बताया कि लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी 5 लाख वोट से जीतने वाले हैं। अनिल बलूनी के द्वारा अपने राज्यसभा कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई । 2018 में राज्यसभा सांसद बने अनिल बलूनी की बड़ी उपलब्धियां को गिना जाए तो कोविड काल में सबसे पहले उन्होंने सांसद निधि से रामनगर , उत्तरकाशी और कोटद्वार में जीवन दायनी आईसीयू का निर्माण कराया । जिससे हजारों लोगों को जीवन दान मिला और आज भी लगातार मिल रहा है । वही गढ़वाल एवं कुमाऊं के क्षेत्र की लोगों की बड़ी समस्या ट्रेनों को लेकर थी । जिसका संचालन करवाना उनकी बड़ी उपलब्धियां में से एक है । आज लोग उन्हें ट्रेन ऑफ द मैन भी कहते हैं । आज कुमाऊं क्षेत्र से नैनी दून एक्सप्रेस कुमाऊं के लिए विकास की रेखा बनी हुई है। तो वहीं गढ़वाल क्षेत्र के सिद्धबली एक्सप्रेस और कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनल गढ़वाल वासियों के लिए विकास की एक नया अध्याय लिख चुकी है।
राज्यसभा सांसद निधि से पौड़ी में तारामंडल और म्यूजियम स्थापित होने से पौड़ी का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है। उत्तराखंड आपदाओं का जोन है जिसमें आकाशीय आपदाएं सबसे अधिक होती हैं। जिसके कारण प्रतिवर्ष जनधन की बड़ी हानि होती है । आपदाओं की पूर्व अनुमान लगाने के लिए अभी हाल में लैंसडाउन में डॉप्लर रडार का स्थापित किया गया । इसके पीछे अनिल बलूनी का बहुत बड़ा योगदान है । अब आपदा से होने वाली हानियों से काफी राहत मिल जाएगी । उत्तराखंड की लोक संस्कृति में अनिल बलूनी को सदैव इसलिए याद किया जाता है कि इगास के पर्व को उन्होंने राज्य के पर्व में शामिल किया और एक बड़ी पहचान दिलाई । गांव से जुड़ने का एक बड़ा अभियान भी बलूनी द्वारा चलाया गया , ’ मेरा गांव मेरा वोट’ इसका परिणाम देखने को यह मिला कि प्रवासियों ने वोटिंग करने का रुख गांव की ओर किया और आज हजारों की संख्या में मैदानी क्षेत्र से लोग अपने वोट देने गांव की ओर आते हैं, और अब धीरे-धीरे गांव में लोगों ने मकान भी बना दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व , उत्तराखण्ड से लगाव और बलूनी के बढ़ते जनाधार तथा विकास कार्यों से कांग्रेस प्रत्याशी की नींद उड़ी हुई है। उधर प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखण्ड में आने से उत्तरखण्डवासियों के चेहरे खिले हुए हैं। जनता भी प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रवाहित हैं ऐसे में भारी मतों से पांचो सीट की जीत तय है ।