लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड की पांचो सीटों पर शाम 5:00 बजे तक 53. 56 फीसदी हुआ मतदान, सबसे ज्यादा नैनीताल उधम सिंह नगर में पड़े वोट
शाम 5:00 बजे तक हरिद्वार में 59.01% लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
एस.आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचों सीटों पर पहले ही चरण में मतदान संपन्न हुआ है।
राज्य में शाम पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ है । पांच बजे से पहले पोलिंग बूथ में प्रवेश कर चुके सभी वोटर्स को वोट करवाया जाएगा। इसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है। इसके बाद ही उत्तराखंड की पांचो सीटों पर मतदान प्रतिशत का फाइनल रिजल्ट सामने आएगा।लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर पांच बजे तक 44.43 फीसदी, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 59.36 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 48.79 फीसदी, टिहरी सीट पर 51.01 फीसदी, हरिद्वार सीट पर 59.01 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में दोपहर 03 बजे तक कुल 45.53 फीसदी मतदान हुआ । अल्मोड़ा लोकसभा सीट में 38.43 फीसदी मतदान हुआ । गढ़वाल लोकसभा सीट में 42.12 फीसदी मतदान हुआ। हरिद्वार लोकसभा सीट में 49.62 फीसदी , नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट में 49.94 फीसदी व टिहरी लोकसभा सीट पर 43.61 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ । 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 40.64 फीसदी हुआ । इसके बाद हरिद्वार लोकसभा सीट पर 39.41 फीसदी , पौड़ी लोकसभा सीट पर 36.60 फीसदी मतदान हुआ है। टिहरी लोकसभा सीट पर 35.29 फीसदी और अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम मतदान कम 32.60 फीसदी हुआ है।
उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ । टिहरी लोकसभा सीट में 23.23 फीसदी , हरिद्वार लोकसभा सीट में 26.47 फीसदी , गढ़वाल लोकसभा सीट में 24.43 फीसदी , अल्मोड़ा लोकसभा सीट में 22.21 फीसदी मतदान हुआ।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक उत्तराखंड में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ। टिहरी लोकसभा सीट में 10.23 फीसदी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 12.49 फीसदी , गढ़वाल लोकसभा सीट पर 9.46 फीसदी, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 10.13 फीसदी व नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 9.83 फीसदी मतदान हुआ है।
भाजपा और कांग्रेस में है सीधा मुकाबला
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचों सीटों पर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है। बलूनी की टक्कर कांग्रेस के गणेश गोदियाल से है। हरिद्वार सीट पर भाजपा ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को टिकट दिया है।कांग्रेस से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत मैदान में हैं। निर्दलीय उमेश कुमार भी हरिद्वार सीट से ताल ठोक रहे हैं।
टिहरी गढ़वाल सीट पर भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह का मुकाबला कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला से है।यहां निर्दलीय बॉबी पंवार भी ताल ठोक रहे हैं। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा के अजय भट्ट का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से भाजपा के अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से है।