ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान जारी: 3 किलो चरस के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर समेत 2 गिरफ्तार, नेपाल से लाकर उत्तराखंड में सप्लाई कर रहे थे नशे का सामान
दो अभियुक्त मौके से भागने में हुए कामयाब
देहरादून। ड्रग्स तस्करो के खिलाफ एसटीएफ की ओर से फ्रंट फुट पर की जा रही कार्यवाही में एसटीएफ़ की एएनटीएफ टीम ने रविवार को थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में रायपुर क्षेत्र से एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर व एक और अभियुक्त को 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से दो अभियुक्त भागने में कामयाब रहे। अभियुक्त पिछले कई सालों से नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड में सप्लाई कर रहे थे।एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ड्रग्स तस्करो के खिलाफ कार्यवाही में एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना रायपुर पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन के तहत थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत तपोवन रोड के पास से एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर धर्मराज धामी (43) पुत्र हरी लाल निवासी- नेपाल तथा अभियुक्त आयुष रावत (20) पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी- ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल को करीब करीब 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। एएनटीएफ की इस कार्यवाही मे दो चरस तस्कर नीरज कठैत व सौरभ चौहान मौके से भागने में सफल रहे।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त नेपाल से चरस लाकर पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे।