एडीजी एलओ एपी.अंशुमन ने चारधाम यात्रा को देख गढ़वाल के पुलिस कप्तानों की ली मीटिंग, यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुचारु करवाने के लिए जारी किए जरूरी दिशा निर्देश
यात्रा को सुगम और सुचारू करवाने के लिए वीड़ियों काफ़्रेंसिंग के जरिए दिए दिशा-निर्देश
यात्रा के दौरान यातायात संचालन की तैयारियों के संबंध में भी की समीक्षा
डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था को यात्रा के दौरान नोडल अधिकारी किया नामित
बैठक में एसडीआरएफ़, सभी जनपदों के सीओ और सीओ यातायात को भी जारी किए निर्देश देहरादून। उत्तराखण्ड में मई के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होने वाली चारधााम यात्रा में किसी प्रकार की कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न न हो, इस बात को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं काननू व्यवस्था ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीड़ियों काफ़्रेंसिंग के जरिए गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के अलावा रेंज के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ बैठक कर उन्हें चारधााम यात्रा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियाें और पुलिस के व्यवहार से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए और पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था को चारधााम यात्रा का नोड़ल अधिकारी
पुलिस मुख्यालय बनाया गया। दस मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज होने की पुष्टि के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी चारधाम यात्रा को लेकर कमर कस ली है। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराधा एवं काननू व्यवस्था एपी अंशुमन ने वीडियों काफ़्रेंसिंग के माधयम से गढ़वाल रेंज के पुलिस
महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल के अलावा रेंज के सभी सातों जनपदों के एसएसपी और एसपी के साथ बैठक का आयोजन किया। एडीजी एलओ ने वीडियों काफ़्रेंसिंग के माध्यम से जनपद हरिद्वाद, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान यातायात के सुचारू संचालन के लिए तैयार किए गए यातायात प्लान का सभी स्थानों पर प्रचार-प्रसार करने और चारो धामों पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
एडीजी एलओ ने यात्र मार्गाें को समय से ठीक करवाने के लिए सभी जिलों के डीएम और संबंधिात विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रोत्तर कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, पार्किंग स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पीए सिस्टम स्थापित कर यात्रियों को यातायात और
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्धा करवाने के भी आदेश दिए। उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए कि वह चारधााम यात्र के मुख्य-मुख्य
मार्गाें पर सीसीटीवी कैमरों की ग्रीड बनवाकर उन्हे सभी जनपदों के कंट्रोल रूम के साथ जौड़े और डीआईजी एलओ नोड़ल अधिाकारी पी-रेणुका देवी को भी भेंजे।यातायात को सुचारू चलाने के लिए ड्रोन का अधिाक से अधिक इस्तेमाल करते हुए उसे जनपद के कंट्रोल रूम से जोड़े। चारधााम यात्र के दौरान वहां पर तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएं। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटलों, ढ़ाबे,दुकानें और सराय आदि पर काम करने वालों एवं घोड़े, खच्चर चालाने वालों का समय से सत्यापन करवाने के भी दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने बाहरी राज्यों से तीर्थ यात्रियों को लेकर आने वाले वाहन चालकों को पर्वजीय मार्ग से यात्रा करने और भूस्खलन संभवित स्थानों की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों और यातायात दबाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही तो वहीं चारधााम यात्र पर
लगाए गए कर्मियो की रोटेशन से डयूटियां लगाने की भी बात कही। एडीजी एलओ एपी अंशुमन नेे वीड़ियों काफ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि साईबर फ़्राड से संबंधित शिकायतों के प्राप्त होने से पूर्व एक सैल बनाया जाएं ताकि यात्रियों की शिकायतों को सुनकर उन पर त्वरित कार्यवाही की जा सके और उनका समाधाान हो।
इसके अलावा उन्होंने छोटी से छोटी वारदात पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने नदियों और घाटों पर स्नान करते समय डुबने की घटनाओं के संबंध में सतर्कता बरतने के संबंध में भी आमजनमानस को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर जहर खुरानी गिरोह और हयूमन ट्रैफि़किंग की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनानी करने के निर्दशे दिए तो वही उन्होंने चारधााम यात्रा के दौरान ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने की बात
कही। वहीं एसडीआरएफ़ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा और एसपी रेलवे सरिता डोभाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। विडियों कांफ़्रेसिंग के दौरान गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल के अलावा डीआईजी एलओ श्रीमती पी रेणुका देवी मौजूद रही।