उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन  ने किया चिकित्सा इकाईयों का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद स्टाफ का वेतन रोकने के दिए आदेश

डोईवाला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूधली और रानी पोखरी पीएचसी में मिली कई खामियां
चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं
देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने गुरुवार को जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। वे प्रातः 9.00 बजे डोईवाला ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुधली पहुंचे, जहां समस्त स्टाफ ड्यूटी से नदारद मिला। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानियावाला का निरीक्षण किया। यहां भी चिकित्सक, एएनएम और सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपोखरी के निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित मिले।
निरीक्षण किये गये स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है और उन्होंने हिदायत दी है कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीएचसी दूधली एवं भानियावाला में अनुपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिये।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने चिकित्सा इकाईयों में उपस्थिति पंजिका, साफ सफाई, चिकित्सा जांच उपकरणों, औषधि स्टॉक, कोल्ड चेन तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया लिया।
निरीक्षण के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षकों/प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश दिये हैं कि वे नियमित रूप से अपने अधीनस्थ चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करते हुए व्यवस्थाओं को सुचारू करें तथा संबंधित निरीक्षण आख्या सीएमओ कार्यालय को प्रस्तुत करें। साथ ही जनपद के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी उन्होंने समय समय पर चिकित्सा इकाईयों का औचक निरीक्षण करने तथा निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं
देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरूवार को ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप चिकित्सालय में पहुंच कर तीर्थयात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत स्थापित चिकित्सालय में तीर्थयात्रियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं व ओपीडी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। चिकित्सालय में आवश्यक औषधि उपकरण, जांच सुविधाओं व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति की गयी है। चिकित्सालय परिसर में यात्रा के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश होर्डिंग के रूप में चस्पा किये गये हैं। चिकित्सालय संबंधी साइनेज विभिन्न भाषाओं में चस्पा किये गये हैं। इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में एक स्वास्थ्य जांच टीम तैनात की गयी है, जो चारधाम यात्रा में जाने वाले सभी वाहनचालकों का नेत्र परीक्षण का कार्य कर रही है। नेत्र जांच में स्वस्थ पाये जा रहे वाहनचालकों को ही यात्रा पर जाने  के लिए अनुमति दी जा रही है।
सीएमओ डॉ संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में तीर्थयात्रियों  के लिए सभी प्रकार की चिकित्सा जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सालय में प्रशिक्षित मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गयी है। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधााओं एवं आपात चिकित्सा सेवा के लिए हेल्पलाइन 104 तथा 108 को प्रचारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button