उत्तराखण्ड
मलबे में फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती महिला को एसडीआरएफ ने पहुंचाया अस्पताल

देखें वीडियो,पिथौरागढ़-थल मार्ग पर फंसी थी एम्बुलेंस
पिथौरागढ़। मलबे से बाधित मार्ग में एम्बुलेंस में फंसी गर्भवती महिला को एसडीआरएफ जवानों ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना सोमवार 12 अगस्त रात्रि की है। रात 01:18 बजे जिला आपदा प्रबंधन ने SDRF टीम को बताया कि पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर मार्ग में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है । एक महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस भी वहाँ फंस गई है।
Video Player
00:00
00:00
सूचना पर SI देवेंद्र कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला को स्ट्रेचर की सहायता से बाधित मार्ग से पार कराकर दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया गया।