उत्तराखण्डदेहरादून

डीजीपी अभिनव कुमार की संवेदनशीलता भरी पहल, महिलाओ से जुड़े अपराधों के खिलाफ ठोस जांच व कार्यवाही को डीआईजी पी.रेणुका की अगुवाई में 5 सदस्यीय समिति का गठन

महिला अपराध से संबंधित कई पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी समिति
देहरादून ।देश के अलग अलग कोनो से सामने आ रही महिलाओं के प्रति क्रूरता,हिंसात्मक व आपराधिक घटनाओ ने देश को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति मजबूत कदम उठाने की जरूरत की दिशा में सोचने को मजबूर किया है। इस क्रम में लॉ एंड आर्डर का जिम्मा संभाल रही सभी राज्यो की पुलिस बल को अपने प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा को और कड़ी व्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर किया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा भी उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता व उनके खिलाफ घटित हो रहे अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध व कानून व्यवस्था पी0रेणुका की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।इस समिति द्वारा प्रदेशभर में घटित हो रहे महिला अपराध की प्रकृति, अपराध दर, संवदेनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण, प्रदेश में महिला अपराधों की रिपोर्टिंग, अन्वेषण एवं न्यायालय में निस्तारण की स्थिति, अपराध पीड़िताओं को उपलब्ध कराये जाने वाली सहायता और सेवाओं के बारे में जानकारी, महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही, समाज में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता, अपराधों के नियंत्रण के लिए जनपदों में अवसंरचनात्मक / मानव संसाधनों की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में व्यापक अध्ययन कर डीजीपी अभिनव कुमार को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक द्वारा इस समिति के माध्यम से प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और उन पर अधिक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button