और जब शोले के वीरू के अंदाज में मोबाइल के लिए युवक ने हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से दी कूदने की धमकी, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में काफी देर तक रहा हंगामा
कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया
देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओटी और इमरजेंसी बिल्डिंग में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़कर एक युवक नीचे कूदने की धमकी देने लगा। युवक की इस हरकत से हॉस्पिटल प्रबंधन और पुलिस में हड़कंप मच गया । करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को नीचे उतारा और राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय इस युवक को सुबह 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए दून अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। युवक ने डॉक्टरों को सांस लेने में दिक्कत बताई थी, इसी वजह से डॉक्टरों ने उसका ईसीजी किया था।
बताया जा रहा है कि युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी हॉस्पिटल आया था। उसी व्यक्ति ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर 108 को कॉल कर बुलाया था। युवक का कहना था कि उसका सामान और मोबाइल कोई लेकर चला गया है। सामान और मोबाइल की तालाश में युवक ने हॉस्पिटल को छान मारा।
इसी बीच युवक हॉस्पिटल के चौथे फ्लोर पर पहुंच गया और इमरजेंसी विभाग में हंगामा करना शुरू कर दिया। फोन नहीं मिलने पर वो छत से कूदने की धमकी देने लगा।पुलिस ने भी युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं था। इसी बीच चौथे फ्लोर पर मौजूद एक व्यक्ति और दो युवतियों ने हर्ष को अपनी बातों में उलझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन हर्ष फोन के बिना नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
करीब दो घंटे बाद भी जब युवक नहीं माना और नीचे कूदने की जिद पर अड़ा रहा तो तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पीछे से अचानक उसे पकड़ लिया और तब कहीं जाकर युवक को नीचे उतारा जा सका। युवक की इस हरकत के कारण दूध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अंदर और बाहर काफी देर तक अफ्रीका माहौल बना रहा।