मदरसा शिक्षा परिषद उत्तराखंड के अध्य़क्ष मुफ्ती शमून कासमी की शानदार पहल, समस्याओं के समाधान के लिए मदरसा हेल्पलाइन शुरू, दी हिदायत- प्रदेश के सभी मदरसे राज्य के नियमों का करें अनुपालन
शमून कासमी ने कहा,रुद्रपुर में अवैध मदरसों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
व्हाट्सएप हेल्पलाइन-9927741686 पर कर सकते है शिकायत
मदरसो के कई संचालकों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
देहरादून। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में संचालित एक अवैध मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की है। उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक मदरसे के मौलाना की गलत हरकतों के संबंध में समाचार पत्रों में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड ने गहरा खेद व्यक्त किया और नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपी मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 24 अगस्त को एक पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। बोर्ड अध्यक्ष के अनुरोध के बाद, जिला मजिस्ट्रेट ने जांच की और अवैध मदरसे के मौलाना के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की।
बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि बोर्ड अनुशासन लागू करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उत्तराखंड के सभी मदरसे राज्य के नियमों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य मदरसे में, चाहे वह उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत पंजीकृत हो या नहीं, इसी तरह का उल्लंघन पाया जाता है, तो बोर्ड उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश करने में संकोच नहीं करेगा। अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि अनुशासन बनाए रखना और सरकारी मानदंडों का अनुपालन सभी मदरसों के लिए एक अपरिहार्य आवश्यकता है। मुफ्ती शमून कासमी ने राज्य के सभी मदरसा अधिकारियों से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने और शैक्षिक मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।
अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी के नेतृत्व में बोर्ड ने राज्य के सभी मदरसों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समर्पित मदरसा हेल्पलाइन शुरू की है। यह हेल्पलाइन व्यक्तियों को सीधे शिकायतें दर्ज करने या मदरसा संचालन से संबंधित किसी भी अनियमितता की रिपोर्ट करने की अनुमति देती है, जिसमें गैर-अनुपालन, कदाचार या सरकारी मानदंडों के उल्लंघन के मुद्दे शामिल हैं।
मदरसा हेल्पलाइन की निगरानी अध्यक्ष कार्यालय की सीधी निगरानी में की जाएगी, जिससे तत्काल ध्यान और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिकायतों या पूछताछ के लिए आप ईमेलः- या व्हाट्सएप हेल्पलाइनः-9927741686 पर शिकायत कर सकते है। वहीं इस मौके पर मदरसा शिक्षा परिषद उत्तराखंड के अध्य़क्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कई मदरसों के संचालकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर
मौलाना तौकीर आलम एवं मौलाना ईबने हसन ने भाजपा की सदस्यता ली । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में मदरसों में बदलाव आ रहा है और मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस के षड्यंत्र से बाहर निकल रहे हैं। आरएसएस और भाजपा का डर दिखाकर व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए उन्हें वोट बैंक बनाए रखा ।