उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

डीएम ने जिला चिकित्सालय को दी डेंगू/मलेरिया की जांच के लिए एलिसा मशीन अब मुख्यालय में दो मशीन होने से लोगों को मिलेगी राहत

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस
देहरादून।डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को 20 फॉगिंग मशीन दी तथा मशीनों के संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए एशंधन स्वीकृति एवं आंवटन किया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। बुधवार को जिला चिकित्सालय को डेंगू/मलेरिया जांच के लिए एलिसा मशीन जिला चिकित्सालय को दी तथा सीएमओ को 20 फागिंग मशीन एवं स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई गई है। डीएम स्वयं चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालयों की व्यवस्था देख रहे हैं। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद अवस्थित चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने जनपद अवस्थित चिकित्सालयों का निरीक्षण गतिमान है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बैठक के दौरान चिकित्सालयों में जो सुविधाएं बताई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। यदि उपकरण एवं अन्य सुविधाओं की कमी है तो उसकी मांग कर ली जाए।
क्यूआरटी टीम ने घर घर जाकर डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में  किया निरीक्षण
देहरादून ।मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की क्यूआरटी टीम ने डाक पट्टी (पुराना मसूरी रोड, राजपुर) और प्रकाश नगर, गोविंदगढ़, देहरादून में घर घर जाकर डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर निरीक्षण किया । निरिक्षण के दौरान डाक पट्टी में 33 घरों और 150 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से 17 कंटेनर डेंगू प्रजनन के लिए पॉजिटिव पाए गए। वहीं, प्रकाश नगर में 50 घरों और 135 कंटेनरों की जांच की गई, जिसमें 4 कंटेनर पॉजिटिव पाए गए।
सभी पॉजिटिव कंटेनरों की तुरंत सफाई की गई। निवासियों को जल संग्रहण व मच्छर प्रजनन से बचने के लिए जागरूक किया गया। डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता पर्चे बांटे गए और लार्विसाइडल उपचार किया गया। टीम पियूष ऑगस्टीन, मनीषा बिष्ट, दिनेश चंद्र पांडे, कमलेश लामा, सुनीता दूबे, सविता रानी, सैश्ता कौसर शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button