अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान जारी, एमडीडीए ने 4 मामलों में की सीलिंग की कार्रवाई
उपाध्यक्ष तिवारी के निर्देश पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है प्राधिकरण,
प्राधिकरण की ओर से लगातार चल रहा अभियान,
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अब तक सैकड़ों मामलों में हो चुकी है कार्रवाई
देहरादून।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। प्राधिकरण के इस अभियान में अब तक सैकड़ो मामलों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। गुरुवार को भी प्राधिकरण की ओर से यह अभियान जारी रहा। प्राधिकरण की टीमों ने अलग-अलग 4 मामलों में सीलिंग
की कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने पहले मामले में कार्रवाई करते हुए मेहूवाला माफी निवासी अरुण चौहान के अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता विजय सिंह रावत , युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे।
। वहीं दूसरे मामले में मसूरी देहरादून विकास पर अधिकरण की टीम ने कार्यवाही करते हुए
यशपाल सजवान घमंडपुर रोड लिस्टराबाद रानी पोखरी देहरादून की 8 बीघा अनाधिकृत चंद्रबनी रोड माजरा देहरादून निवासी राहुल राय के अवैध निर्माण को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता विजय सिंह रावत , युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे। वहीं तीसरे मामले में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने मेहू वाला निकट चंद्रताल देहरादून निवासी राजीव जैन के अवैध निर्माण को सील किया।कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता विजय सिंह रावत , युगांक रावत और सुपरवाइजर राकेश कुमार मौजूद रहे। वहीं चौथे मामले में प्राधिकरण की टीम ने लड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध निर्माण को सील किया। इस कारवाई के दौरान अवर अभियंता शशांक सक्सेना , प्रिंस कुमार, हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 5 हजार बीघा से ज्यादा भूमि से अवैध प्लाटिंग को हटाया गया है। सैकड़ो अवैध निर्माण को सील किया गया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।