उत्तराखण्डदेहरादूनमनोरंजन

विरासत की सांस्कृतिक संध्या में रविवार की शाम रही मशहूर कव्वाल ‘अनवर खान’ के नाम,लोगों के दिलों को छू गईं  कव्वालियां , कहा -मैंने मासूम बहारों में तुम्हें देखा है….. मैंने दूर सितारों में तुम्हें देखा है..

देखते ही देखते पूरा पंडाल कव्वाल रहमत की कव्वालियां सुनने के लिए खचाखच भरा
कव्वालियों ने सभी दर्शकों व श्रोताओं का दिल जीता
     देहरादून।  विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 हर दिन नए-नए आकर्षक अंदाज में लोगों के सम्मुख अपनी बेहतरीन तस्वीर प्रस्तुत करता हुआ आ रहा है I विरासत की सांस्कृतिक संध्या में रविवार की शाम रही मशहूर कव्वाल ‘अनवर खान’ के नाम रही।
देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके लोकप्रिय कव्वाल मोहम्मद अनवर खान के साथ संगीतकारों की एक असाधारण टीम रही, जिसमें  हारमोनियम और कोरस वोकल्स पर ताहिर हलीम, ऑक्टोपैड पर हैप्पी,तबले पर अज़हर हलीम,कोरस गायक के रूप में अबरार अहमद और तरसेम खान,कीबोर्ड पर बिल्लू ने अपनी शानदार संगत देकर लोगों का दिल बाग-बाग कर दिया I
मोहम्मद अनवर खान रहमत कव्वाल की कव्वालियों ने विरासत में धूम मचा कर रख दी I उनके कव्वाली के पहले ही बोल….. मैंने मासूम बहारों में तुम्हें देखा है….. मैंने दूर सितारों में तुम्हें देखा है…. धूम मचा दी I देखते ही देखते पूरा पंडाल कव्वाल रहमत की कव्वालियां सुनने के लिए खचाखच भर गया I
विरासत महोत्सव में आज की संध्या के दौरान मशहूर कव्वाल अनवर खान द्वारा प्रस्तुत की गई कव्वालियों ने वास्तव में सभी दर्शकों व श्रोताओं का दिल जीत लिया I अनवर के कंठ से कव्वाली के बोल सुर और ताल के साथ निकल रहे थे, वैसे-वैसे वातावरण में रौनक व उत्साह उत्पन्न हो रहा था I जाने माने मशहूर कव्वाल अनवर खान को सुनने के लिए पंडाल में श्रोतागण काफी देर तक जमे  रहे I
विरासत’ में हुई रैली में गरजी और गुर्राई आकर्षक रेसिंग बाइक
देहरादून । विरासत के छठवें दिन की शुरुआत आकर्षक बाइकों की रैली के साथ हुई, जो कि विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी I मुख्य आकर्षण यह रहा कि जिधर से यह कतारबध 11 बाइक अपना प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर सरपट गर्जना तथा गुर्राती हुई दौड़ रही थी, वहां-वहां सभी का ध्यान शानदार एवं अद्भुत दिखाई देने वाली बाईकों की तरफ आकर्षित हो रहा था I
डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे विरासत महोत्सव आयोजन स्थल के विशाल प्रांगण से यह बाइक रैली पूर्वाहन करीब ग्यारह बजे गगन भेदी गर्जनाओं के साथ प्रारंभ हुई I
आयोजित इस बाइक रैली में प्रतिभाग करने वाले बाइकर्स में देहरादून के ही रहने वाले वासु खन्ना की 18 सीसी पावर वाली बाइक आकर्षण एवं कौतूहल का केंद्र बनी हुई थी। वासु खन्ना के साथ उनके भाई हेमंत खन्ना ने भी रैली में प्रतिभाग किया I इसके अलावा रैली में नीति राज रावत, पश्चिम बंगाल के निवासी प्रियांशु झा, स्थानीय माजरी माफी देहरादून निवासी वर्धन घिड़ियाल, स्थानीय बल्लीवाला निवासी धनंजय, सरदार मनमीत सिंह, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ कीर्ति गौतम,अश्मित विजय डिमरी, सुशांत तथा मयंक ने पूरे जोश के साथ भाग लिया I
वायलिन की दुनिया के सरताज विदुषी काला रामनाथ की सांस्कृतिक संध्या ने बिखेरा जादू
आज की सांस्कृतिक क़व्वाली संध्या का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के अध्यक्ष व विरासत के संरक्षक राजा रणधीर सिंह तथा यूपीईएस के वॉइस चांसलर  राम शर्मा ने किया I राजा रणधीर सिंह ने आज के सांस्कृतिक कलाकारों विदुषी काला रामनाथ को सम्मानित भी कियाI
विरासत की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार एवं आकर्षक प्रस्तुतियों ने आज रविवार को धमाल कर दिखाया I संध्या काल की शुरुआत विश्व विख्यात वायलिन के माने जाने वाले सरताज विदुषी काला रामनाथ के आकर्षण वायलिन से हुई I उनके वायलिन का जादू पूरे पंडाल में मौजूद श्रोताओं एवं दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था और निरंतर लोकप्रियता को दावत दे रहा था I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button