भाजपा महानगर कार्यालय पर संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता की जिला कार्यशाला आयोजित , प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, प्रत्येक बूथ पर सक्रिय सदस्य बनाने का काम करें कार्यकर्ता
मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष के अलावा विधायक और पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता की जिला कार्यशाला आयोजित की गई।
इससे पूर्व कार्यशाला में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही मंच पर उपस्थित सभी विधायक एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता लगन और निष्ठा के साथ काम कर रहा है ।मुझे गर्व है कि हमारा कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ भाजपा संगठन की कार्यशैली को निभाते हुए प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर सदस्यता के काम को गति देने का काम कर रहा है। हमने केंद्र की ओर से जो लक्ष्य मिला था उसको उत्तराखंड प्रदेश ने समय से पूरा किया है। हमारा अब लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय सदस्य बनाने का काम करें।
भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारी सदस्यता का कार्यक्रम 15 नवंबर तक जारी रहेगा 15 नवंबर तक हम प्राथमिक सदस्य व सक्रिय सदस्य बनाने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने सक्रिय सदस्य की किस प्रकार भूमिका हो इस पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें 10 नवंबर तक प्राथमिक व सक्रिय सदस्य को सूचीबद्ध करना है।
आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए समाज का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र को पुनर्निर्माण के संकल्प में और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा ।
सदस्यता अभियान के समय हम सब लोगों ने देखा है कि संपर्क के दौरान समाज में ऐसे भी लोग हैं जो भाजपा का काम करना चाहते हैं उन्हें हमें प्रोत्साहन की जरूरत है और ऐसे कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्यता की श्रेणी में जोड़ना है।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक एवं प्रदेश संगठन चुनाव संयोजक खजान दास ,
दर्जाधारी मंत्री एवं सक्रिय सदस्य संयोजक डॉ देवेंद्र भसीन व प्राथमिक सक्रिय सदस्य संयोजक रविंद्र वाल्मीकि,
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, कैंट विधायक सविता कपूर ,प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, विश्वास डाबर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी, मानिक निधि, हरीश डोरा, अजीत नेगी, सुनीता विद्यार्थी, विनय गोयल ,मंच संचालन डॉ उदय पुंडीर, राजेश कंबोज,
महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, बबीता सहोत्रा ,रतन सिंह चौहान, सुनील शर्मा, महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, सुरेंद्र राणा, संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, विमल उनियाल, देवेंद्र पाल, मोहित शर्मा ,विनोद शर्मा ,प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, विपिन खंडूरी, आशीष शर्मा ,मनीष पाल व सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी गण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।