इंतजार की घड़ियां पूरी : किसे मिलेगा बाबा का आशीर्वाद, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल काउंटिंग के बाद होगा फैसला
दोपहर 2:00 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना,
मतगणना के लिए लगाई गई 14 टेबल, सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी
देहरादून/रुद्रप्रयाग। भाजपा और कांग्रेस के लिए हॉट सीट मानी जा रही उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। बाबा का आशीर्वाद किसे मिलेगा, यह शनिवार को मतगणना के साथ ही दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि दोपहर 2 से 3:00 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा।
जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मतगणना स्थल को तीन घेरे में बांटा गया है, जिसके तहत काउंटिंग सेंटर पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, और पुलिस को तैनात किया गया है।इसके साथ ही मतगणना स्थल तक जाने के लिए बिना किसी वैलिड पास के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कुल मतदाताओं 90,875 में से 53,513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उपचुनाव में 58.89 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। इन सभी मतदाताओं में से 28,345 महिला और 25,168 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। मतगणना को लेकर तैनात कार्मिकों को प्रातः छह बजे क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।
मतगणना की तैयारी पूरी:जोगदंडे
देहरादून।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान हुआ था।अब 23 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके मद्देनजर मतगणना कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही मतगणना के लिए टेबल की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है। ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए 10 टेबल अतिरिक्त लगाए गए हैं। सभी कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त एआरओ नामित करने की अनुमति भी भारत निर्वाचन आयोग से मिल गई है।
साथ ही बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है। इसके साथ ही त्रिस्तरीय घेरा तैयार किया गया है।अंदरूनी घेरे में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।मिडिल घेरे में आम पुलिस की तैनाती और बाहरी घेरे में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन और बिना आई कार्ड के त्रिस्तरीय घेरे को पर नहीं कर पाएगा।इसके साथ ही प्रत्याशियों या फिर पार्टियों की ओर से तैनात काउंटिंग एजेंट जिनके पास वैलिड पास होगा उन्हें ही अनुमति दी जाएगी। साथ ही बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी।
उम्मीदवारों व एजेंटों की दी गई नियमों की जानकारी
काउंटिंग से जुड़ी नियमों की जानकारी सभी प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को दे दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रत्याशियों एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम तथा मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी के संबंध में जानकारी दी।
मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि मतगणना हॉल सहित पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है।कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।