आवास और शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने की ताकीद, प्रदेश में शीघ्र लागू करें मास्टर प्लान, आ रही कठिनाइयों को करें दूर
आवास और शहरी विकास मंत्री ने प्रदेश में मास्टर प्लान को लागू न करने पर जताई नाराजगी, विभाग के अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान के बारे में की समीक्षा बैठक,
मानचित्र स्वीकृति, मास्टर प्लान लागू किये जाने के बीच आ रही कठिनाईयों को दूर करने के दिए निर्देश
देहरादून ।राज्य में विचाराधीन मास्टर प्लान लागू करने के संबंध में आवास व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मास्टर प्लान को प्रदेश में लागू न करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही शीघ्र प्रदेश में मास्टर प्लान लागू किये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रदेश में मानचित्र स्वीकृति, मास्टर प्लान लागू किये जाने के बीच आ रही कठिनाईयों को दूर करने को निर्देशित किया।
शासकीय आवास पर हुई बैठक में आवास व शहरी विकास मंत्री डा. अग्रवाल ने प्रदेश में प्रस्तावित मास्टर प्लान की आख्या प्राप्त की। इस अवसर पर अधिकारियों ने डा. अग्रवाल को बताया कि प्रदेश में 70 नये मास्टर प्लान बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा रूड़की, हरिद्वार नैनीताल और हल्द्वानी के मास्टर प्लान का कार्य गतिमान है, जबकि देहरादून, काशीपुर, रूद्रपुर में अभी मास्टर प्लान को लेकर संशोधन किये जाने हैं।
वहीं, अधिकारियों ने ऋषिकेश में मास्टर प्लान को लेकर बताया कि वर्ष 2019 में मास्टर प्लान तैयार किया गया है, मगर अभी लागू नहीं किया गया है, जिस पर शहरी विकास मंत्री डा. अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नगर के सुनियोजित विकास और स्थानीय लोगों और व्यापारियों के अलावा श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिये मास्टर प्लान तैयार किया गया है, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मास्टर प्लान शीघ्र लागू करें।
डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में मास्टर प्लान लागू होने से मुनिकीरेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, जौंक, लक्ष्मणझूला आदि में आधुनिक विकास का नया मॉडल तैयार होगा। बताया कि मास्टर प्लान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही आईएसबीटी नये और भव्य रूप में अस्तित्व में आएगा, जो योगनगरी रेलवे स्टेशन के समीप होगा। इससे रेल से यात्रा कर ऋषिकेश पहुंचने वाले यात्रियों को बस से आगे गंतव्य तक जाने में सुविधा मिलेगी।
डा. अग्रवाल ने बताया कि मास्टर प्लान में आपदा के दृष्टिगत फायर स्टेशन को भव्य बनाया जाएगा, जिससे ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्रों के लिये फायर वाहनों की पर्याप्तता रहेगी। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में ट्रेड कॉप्लेक्स जिसमें पहाड़ से आने वाले नागरिकों को कृषि संबंधी, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ट्रक टर्मिनल भी स्थापित होगा।
डा. अग्रवाल ने बताया कि चंद्रभागा और लक्ष्मणझूला को आपस में जोड़ने के लिये ब्रिज बनाया जाएगा। इसी तरह नीलकंठ रोपवे भी तैयार होगा। कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों की आर्थिकी में और सुधार आएगा। नगर का विकास त्वरित गति से बढ़ेगा। साथ ही ऋषिकेश का नाम कई उपलब्धियां होंगी।
इस अवसर पर सचिव आवास मीनाक्षी सुंदरम, चीफ टाउन प्लानर शालू थिंड, अपर आयुक्त आवास पीसी दुमका, अधीक्षण अभियंता हरीश चंद राणा आदि उपस्थित रहे।