नगर निगम देहरादून चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन,भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा, निकाय चुनाव में भी पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे कार्यकर्ता

महानगर कार्यालय पर देहरादून नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। महानगर कार्यालय पर नगर निगम देहरादून चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को देते हुए चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को चुनाव के दौरान अपने-अपने विभाग के कार्यों के दिशा निर्देश जारी करते हुए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के प्रति अपनी पूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए हमेशा आगे रहा है और इस चुनाव में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निभाते हुए प्रबंधन समिति के माध्यम से अपनी पूर्ण भूमिका निभाएगा।
भाजपा की प्रत्येक बूथ पर अपनी समितियां बनी हैं। प्रत्येक वार्ड में हजारों कार्यकर्ता हैं और कई सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं।प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए अधिक से अधिक मतों को पार्टी के मत में बदलकर जीत दर्ज कराएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समिति के सद्स्यों से कहा कि भाजपा की यह चुनाव प्रबंधन समिति मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए एकजुट होकर चुनाव होने तक पूर्ण निष्ठा के साथ काम करेगी।
बैठक में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है ,उसे में जीत के संकल्प के साथ पूरा करूंगा।
बैठक में चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार , चुनाव संयोजक जोगिंदर पुंडीर, सहसंयोजक श्याम अग्रवाल, प्रकाश सुमन ध्यानी, नेहा जोशी, रविंद्र कटारिया ,मानिक निधि शर्मा, भगवत प्रसाद मकवाना, बलजीत सोनी ,राजेंद्र ढिल्लों, संदीप मुखर्जी, राजेश कंबोज, संकेत नौटियाल, देवेंद्र पाल मोंटी ,आशीष शर्मा ,प्रदीप कुमार , अक्षत जैन आदि उपस्थित रहे।