उत्तराखण्डखेलदेहरादूनराष्ट्रीय

Big Update : 38वें राष्ट्रीय खेल : इवेंट से 2 दिन पहले उत्तराखंड पहुंचेंगी टीमें, खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी जानकारी, GTCC ने  ने जारी किया इवेंट्स की संभावित तारीखों का कैलेंडर, विभाग नेे तेज की तैयारियां 

जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें खेल विभाग को भेजी, विभाग ने तेज की तैयारियां
एस. आलम अंसारी
देहरादून:उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इन खेलों को को लेकर स्पोर्ट्स कैलेंडेर जारी कर दिया गया है। जीटीसीसी(Games Technical Conduct Committee) ने उत्तराखंड खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का कार्यक्रम भेज दिया है।
राष्ट्रीय खेलों में सभी प्रदेशों की टीम उनके इवेंट शुरू होने से 2 दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी।  जीटीसीसी ने सभी इवेंट्स की संभावित तारीख और स्थलों का कार्यक्रम खेल विभाग को भेज दिया है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं । उन्होंने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्यौरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने लिखा’ आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दिशा में आज हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. जीटीसीसी ने पूरे खेल कार्यक्रम, आयोजन स्थल और अलग-अलग इवेंट्स की संभावित तारीखें भेज दी हैं. इसके साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने उस संकल्प को और दृढ करना है जो उन्हें शिखर तक लेकर जाएगा.आगे खेल मंत्री रेखा आर्य ने लिखा जो संभावित कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक हर इवेंट की टीम में इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड आ जाएंगी. हम सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। उनका देवभूमि में स्वागत करने की सारी तैयारियां की जा रही हैं।
दशकों  तक याद रहेगा उत्तराखंड में होने वाला राष्ट्रीय खेल आयोजन: रेखा आर्या
उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन होना है. 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी। उत्तराखंड के अलग अलग शहरों में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें देहरादून, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, टिहरी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा शामिल हैं। 38वें नेशनल गेम्स को लेकर राज्य सरकार काफी उत्साहित है। राज्य सरकार दिन रात 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या राष्ट्रीय स्तर के इस खेल आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास और कोशिश कर रहे हैं। खेल मंत्री का कहना है कि राष्ट्रीय खेल आयोजन को ऐतिहासिक बनाए जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उत्तराखंड के इस खेल आयोजन को देश के लोग दशकों तक याद रखेंगे।
इन स्थानों पर होंगे इवेंट्स
गढ़वाल मंडल के देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी सेवंस, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल 5X5, बॉस्केटबॉल 5X5, जिम्नास्टिक्स, नेटबॉल, वुशु, बॉलिंग लोन, शूटिंग (राइफल, पिस्टल), टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, गोल्फ शिवपुरी ऋषिकेश में एक्सट्रीम सलोम, सलोम बीच हैंडबॉल, बीच बॉलीबॉल, बीच कबड्डी, हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी, टिहरी कोटी कॉलोनी में कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग की प्रतियोगिताएं होंगी।
वहीं, कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में फुटबॉल, खोखो, स्वीमिंग, ताइक्वांडो, भीमताल में साइक्लिंग एमटीबी, खटीमा में मलखंभ, रुद्रपुर में बॉलीवॉल, हैंडबॉल, साइक्लिंग ट्रैक,साइक्लिंग रोड, शूटिंग ट्रैप, टनकपुर में राफ्टिंग, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button