देहरादून नगर निगम चुनाव: कैंट विधानसभा में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का कई वार्डों में जनसंपर्क व जनसभाएं

क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल रहे साथ, कई चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
देहरादून। कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर के नेतृत्व में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सोमवार को कई वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की।
कैंट विधानसभा की वार्ड 44 पटेल नगर में प्रत्याशी डोली रानी, वार्ड 45 गांधीग्राम में प्रत्याशी मीनाक्षी मौर्य, वार्ड 33 यमुना कॉलोनी प्रत्याशी संजय सिंघल, वार्ड 32 बल्लूपुर प्रत्याशी किरण नौटियाल, वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर प्रत्याशी कीर्ति बेनीवाल, वार्ड 43 प्रत्याशी रजनी देवी, वार्ड 38 पंडितवादी प्रत्याशी मनीष पाल, वार्ड 37 बसंत विहार प्रत्याशी अंकित अग्रवाल, वार्ड 39 इंदिरा नगर प्रत्याशी प्रवीन नेगी ,वार्ड 40 सीमा द्वार प्रत्याशी मीरा कठैत के साथ जनसभाएं व कार्यालय उद्घाटन किए गए।
कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा अपने कामो के दम पर चुनाव में उतर रही है, जिस प्रकार का जोश कार्यकर्ताओं और जनमानस में दिख रहा है उससे हम निश्चित तौर पर मेयर सीट के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को जीतकर इतिहास रचने वाले हैं।
कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के ऊपर पूरा विश्वास है कि वह चुनाव के दिन अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत का प्रयोग कर वार्डों में सीटों के साथ जीतकर सौरभ थपलियाल को नगर निगम की मेयर सीट पर सुशोभित करेंगे।
कार्यक्रम में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं आम जनमानस का धन्यवाद किया।
जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, अंजू बिष्ट, नेहा जोशी, बलजीत सोनी, आदित्य चौहान, अमित कपूर, संकेत नौटियाल, प्रदीप कुमार, आशीष सिंह, अक्षत जैन, विपिन खंडूरी ,शेखर नौटियाल, देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल ,तरुण जैन, दयाल बिष्ट, नाजिम राठी, संतोष कोटियाल, राहुल रावत, सूरज रावत ,मलकीत सिंह ,राहुल पवार ,हिमांशु कुमार, पंकज कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।